इस पर सिद्धार्थ आग-बबूला हो गया। उसने फावड़ा उठाकर बेटे के सिर पर मारा जिससे वह लहूलुहान हो गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और बालक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। अनिमेष की शिकायत पर नौगांव थाना पुलिस ने उसके पिता सिद्धार्थ द्विवेदी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।