19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन की पिटाई करने से पिता को रोका तो भाई का भी सिर फोड़ा

नौगांव में पिता ने फावड़े से बेटे का सिर फोड़ दिया। बेटे का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह पिता को बहन की पिटाई करने से रोक रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Online Indore

Aug 20, 2015

beaten boy

beaten boy

छतरपुर। नौगांव में पिता ने फावड़े से बेटे का सिर फोड़ दिया। बेटे का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह पिता को बहन की पिटाई करने से रोक रहा था।

जानकारी के अनुसार नगर के ईशानगर चौराहा पर सिद्धार्थ द्विवेदी परिवार के साथ रहता है। गुरुवार को सिद्धार्थ की मां प्रमिला और पत्नी रेणू किसी काम से बाहर गए थे। घर पर बेटी श्रुति और बेटा अनिमेष ही थे। किसी बात को लेकर सिद्धार्थ बेटी श्रुति से मारपीट कर रहा था। यह अनिमेष (15) से देखा नहीं गया। उसने पिता को रोकना चाहता।

इस पर सिद्धार्थ आग-बबूला हो गया। उसने फावड़ा उठाकर बेटे के सिर पर मारा जिससे वह लहूलुहान हो गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और बालक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। अनिमेष की शिकायत पर नौगांव थाना पुलिस ने उसके पिता सिद्धार्थ द्विवेदी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

(फोटो- घायल अनिमेष द्विवेदी।)

ये भी पढ़ें

image