1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे से परेशान थी बहू तो ससुर ने अलग दिला दिया किराए का कमरा, फिर एक रात…

रिश्ते फिर शर्मसार..ससुर ने दोस्त के साथ मिलकर 26 साल की बहू से किया गैंगरेप

2 min read
Google source verification
chhatarpur.jpg

मध्यप्रदेश में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मामला छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा का है जहां एक ससुर ने अपनी 26 साल की बहू को अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपी ससुर ने अपने एक दोस्त से भी बहू का रेप कराया। गैंगरेप का शिकार होने के बाद पीड़िता ने पुलिस में आरोपी ससुर व उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

बेटे से परेशान थी बहू
पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक बड़ामलहरा की रहने वाली 26 साल की एक शादीशुदा महिला निहारिका (बदला हुआ नाम) ने अपने ससुर व उसके एक दोस्त के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता निहारिका के मुताबिक उसका पति शराब पीने का आदी है और आए दिन शराब पीकर उसके साथ विवाद करता है। पति से परेशान होकर एक दिन उसने अपने ससुर को शिकायत की। ससुर ने उसे भगवां इलाके में एक किराए का कमरा दिला दिया जहां वो रह रही थी।

यह भी पढ़ें- मोबाइल शॉप कीपर से लड़े शादीशुदा कस्टमर के नैना, इश्क में पागल दुकानदार ने रची खौफनाक साजिश

ससुर ने दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप
पीड़िता निहारिका (बदला हुआ नाम) ने बताया है कि 26-27 नवंबर की दरम्यानी रात ससुर जयशंकर पटैरिया और उसका दोस्त मुकेश बनिया कमरे पर आए। जहां ससुर जयशंकर ने उसे डरा धमकाकर पहले रेप किया और फिर ससुर के दोस्त मुकेश बनिया ने भी धमकाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर किसी को कुछ भी बताया तो बदनाम कर देंगे और जान से मार देंगे। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ससुर व उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल दोनों फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो- नया विवाद : वोटिंग के बाद बदल गईं EVM !