Chhatarpur News- मध्यप्रदेश में अब कोर्ट भी सुरक्षित नहीं बची हैं। प्रदेश के छतरपुर में कोर्ट में ही दो गुट भिड़ गए।
Chhatarpur News- मध्यप्रदेश में अब कोर्ट भी सुरक्षित नहीं बची हैं। प्रदेश के छतरपुर में कोर्ट में ही दो गुट भिड़ गए। दोनों गुटों के बदमाशों ने एक दूसरे पर खुलेआम लात-घूंसे बरसाए। दो पक्षों की इस भिड़ंत में पुलिस ने भी अपने हाथ साफ कर लिए। कोर्ट में मारपीट की शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है। अधिकारियों के अनुसार दो पक्षों की भिड़ंत के समय कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच भी की जाएगी।
छतरपुर की जिला अदालत परिसर में यह वारदात हुई। यहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर खूब लात-घूंसे बरसाए।
जब दो गुटों में यह झगड़ा हुआ तब कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। हैरान करने वाली बात यह है कि जब दोनों पक्षों में विवाद नहीं थमा तो ये पुलिसकर्मी भी खुद लात-घूंसे चलाने लगे।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में चल रहे एक पुराने केस के दौरान दोनों पक्षों में यह विवाद शुरू हुआ। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कहा है कि दोनों पक्षों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वहीं पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच होगी।