पहले जनवरी में लिए 10 हजार
छतरपुर की एक वसूली गैंग कई वर्षो से अफसरों के नाम पर झोलाछाप डॉक्टरों से अवैध वसूली का गोरखधंधा कर रही है। इसी गैंग ने जनवरी में नौगांव थाना इलाके में सिंगरावन में ग्रामीणों की दवा करने वाले एक युवक को टारगेट किया। उसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के नाम का हवाला देकर जेल भिजवाने की धमकी दी और उससे दस हजार रुपए वसूल लिए। वसूली गैंग के हौसते इतने बुंलद थे कि उन्होंने पीडि़त से ऑनलाइन ही रुपए ट्रांजेक्शन करा लिए।
दोबारा पहुंचे वसूली करने, लेकिन भागना पड़ा
गुरुवार की दोपहर एक कार से तीन युवक ग्राम सिंगरावन कला पहुंचे। जंहा उन्होंने फरियादी बसीर मोहम्मद को बताया कि उन्हें सीएमएचओ साहब ने भेजा है और बसीर को डराया धमकाया कि तुम्हें जेल भिजवा देंगे और बीस हजार रुपए की मांग करने लग। काफी देर बाद बसीर को यह समझ में आ गया कि ये स्वास्थ विभाग के नहीं बल्कि फर्जी लोग है, जो पहले भी सीएमएचओ का डर दिखाकर दस हजार रुपए ले जा चुके है। तो उसने इन लोगों का विरोध किया और आसपास के लोगों को इकठ्ठा किया। लोगों को जमा होता देख यह वसूली गैंग वंहा से भाग खड़ी हुई।
नौगांव थाना में दर्ज हुआ केस
इसके बाद पीडि़त ने नौगांव थाना आकर तीन युवकों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। बसीर ने बताया की वह पहले गांव में छोटी सी डॉक्टरी का काम करता था। अब बीज भंडार की दुकान चलाता है। यह लोग जनवरी माह में आकर मुझसे दस हजार रुपए ले गए थे, जो हमने फोन पे किये थे और आज फिर यह लोग सीएमएचओ का डर दिखाकर पैसे की मांग कर रहे थे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सतेन्द्र सिंह परमार निवासी छतरपुर सहित दो अन्य युवकों के खिलाफ धारा 308,2,296,3,5 के तहत मामला दर्ज किया है।
इनका कहना है
मेरे पास शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी का नाम लेकर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। पुलिस सही कार्रवाई कर रही है।
डॉ. आरपी गुप्ता, सीएमएचओ
शिकायत व पूर्व में हुए ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
सतीश सिंह, टीआइ,नौगांव