19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के पहले फ्लाइओवर की नहीं हो पाई शुरुआत, विभाग को अभी तक नहीं मिले निर्देश

अगस्त में आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तिराहा तक 1800 मीटर लंबा फ्लाइओवर हुआ था मंजूर

3 min read
Google source verification
जवाहर रोड पर बनेगा फ्लाइओवर   

जवाहर रोड पर बनेगा फ्लाइओवर 

छतरपुर. केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा दी गई जिले के पहली फ्लाइओवर की सौगात अमली जामा नहीं पहन पा रही है। अगस्त में इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नितिन गड़करी ने छतरपुर समेत प्रदेश के 21 शहरों में फ्लाइओवर को मंजूरी दी थी। लेकिन अब तक फ्लाइओवर निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के पास कोई निर्देश नहीं आए हैं। शहर से गुजरने वाले दो नेशनल हाइवे के ट्रैफिक के चलते जाम से राहत दिलाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाने में देरी से लोग निराश हो रहे हैं।

निर्देश का इंतजार
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री आरएस शुक्ला ने बताया कि फिलहाल उनके पास फ्लाइओवर निर्माण के संबंध में कार्यस्थल परीक्षण, भूमि चयन डीपीआर आदि के संबंध में कोई लिखित निर्देश नहीं आए हैं। हालांकि घोषणा के अनुरूप उक्त फ्लाइओवर का निर्माण सेतु बंधन योजना के माध्यम से होना है। यह फ्लाई ओवर चौबे तिराहा से महोबा रोड एवं नौगांव रोड की ओर लगभग 1800 मीटर की लंबाई तक बनाया जाएगा। इस पर लागत का अनुमानित खर्च 90 करोड़ रूपए बताया गया है लेकिन असल खर्च डीपीआर निर्माण के समय ही पता लग सकेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल सर्वे रिपोर्ट एवं कार्यस्थल परीक्षण के संबंध में कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। जैसे ही निर्देश प्राप्त होते हैं फ्लाइओवर के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया जाएगा।

दो स्थान में एक हुआ फायनल
केन्द्र सरकार की सेतु बंधन योजना के तहत आकाशवाणी तिराहा से यूनिवर्सिटी तिराहा व नौगांव रोड का प्रस्ताव भी बनाया गया था। इन्ही दो स्थानों में से किसी एक जगह शहर का पहला फ्लाइ ओवर बनाया जाना था, लेकिन बाद में आकाशवाणी तिराह से महोबा रोड तक ज्यादा समस्या को देखते हुए वहां का प्रस्ताव भेजा गया, जिसकी घोषणा की गई है। शहर के पहले फ्लाइओवर निर्माण को मंजूरी के साथ दो संभावित स्थानों में से एक स्थान निर्धारित भी हो गया है। केन्द्र सरकार की सेतू बंधन योजना के तहत शहर में आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तिराहा तक 1800 मीटर लंबा फ्लाइओवर निर्माण होना है। जिसकी अनुमानित लागत 90 करोड़ रुपए आंकी गई है। जिससे जवाहर मार्ग पर सड़क के दोनों ओर फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा। इससे शहर से गुजरने वाले दो नेशनल हाइवे के ट्रैफिक से शहर के यातायात की मुसीबत कम हो जाएगी।


शहर में पड़ रहा दो नेशनल हाइवे का प्रेशर
फ्लाइओवर निर्माण से शहर के जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक का प्रेशर कम हो जाएगा। शहर में सागर-कानपुर और रीवा-ग्वालियर नेशनल हाइवे एक साथ जवाहर मार्ग पर जुड़ते हैं। जिससे भारी व सभी तरह के वाहनों की भारी संख्या के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। नेशनल हाइवे द्वारा वर्ष 2018 में किए गए सर्वे में शहर के जवाहर मार्ग से रोजाना 10 हजार छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन पाया गया। वाहनों की इतनी संख्या के मुकाबले सड़क की चौड़ाई कम पड़ जाती है। जिससे जाम की समस्या होती है, लेकिन फ्लाइओवर बनने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अंदर पन्ना रोड से आने वाले भारी वाहनों को महोबा रोड ब्रिज से लाने का निर्णय लिया है, जिससे जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक का प्रेशर व जाम बढ़ जाएगा। ऐसे में फ्लाइ ओवर निर्माण जल्द शुरु होने की जरूरत है।
केन्द्र सरकार के खर्च से तीन साल में बनेगा
शहर का पहला फ्लाइ ओवर केन्द्र सरकार की योजना के खर्च से तीन साल में बनाया जाएगा। इसके निर्माण की सारी राशि केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी। वहीं इसके लिए जरूरी भूमि के अधिग्रहण का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। पूरे प्रदेश में इस तरह के 21 फ्लाइओवर को मंजूरी मिली है, जिसमें छतरपुर शहर भी शामिल है।

इनका कहना है
फ्लाइओवर के बारे में अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। जैसे ही निर्देश मिलते है, उसके संबंध में कार्यवाही की जाएगी।
आरएस शुक्ला, इइ, पीडब्ल्यूडी