flood: देखते ही देखते 12 फीट तक बढ़ गया नदी का पानी, धसान नदी में आई बाढ़
flood: टीकमगढ़ के बानसुजारा से 28 हजार और लहचूरा बांध से 40 हजार क्यूसेक पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा है जिसके कारण धसान नदी उफान पर है और नदी का जलस्तर तेजी से 12 फीट तक बढ़ गया है…।
flood: मध्यप्रदेश के छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से धसान नदी का जल स्तर बढ़ गया है। बानसुजारा बांध के ऊपर धसान नदी में पानी की आवक बहुत तेजी से बढ़ रही है। बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए रविवार सुबह 10 बजे बांध के सभी 12 गेट खोलकर नदी में लगभग 28 हजार क्यूसेक पानी सुरक्षित रूप से छोड़ा गया है। इससे बांध के नीचे धसान नदी में लगभग 8 से 12 फीट जलस्तर बढ़ गया है। जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा आमजन से अपील की गई है, नदी क्षेत्र से दूर रहें और नदी के आसपास बिल्कुल नहीं आएं। सुरक्षित रहें सजग रहें।
टीकमगढ व छतरपुर जिलों में हो रही बारिश के कारण धसान नदी पर टीकमगढ जिला में स्थित बानसुजारा बांध के सभी 12 गेट खोलकर धसान नदी में 28000 क्यूसेक (क्यूबिक फुट प्रति सेकेन्ड) पानी छोड़े जाने से धसान नदी में आने वाले पानी की मात्रा बढ गई है। इसलिए लहचूरा बांध की सुरक्षा हेतु लहचूरा बांध के आवश्यकतानुसार फाटक खोलकर नीचे धसान नदी में लगभग 30000 से लेकर 40000 क्यूसेक तक पानी की निकासी की गई है। वर्तमान में लहचूरा बांध से निकली अर्जुन फीडर नहर को 1400 क्यूसेक जलप्रवाह से संचालित करते हुये अर्जुन बांध को भरा जा रहा है, साथ ही धसान मुख्य नहर को 400 क्यूसेक से चलाकर खरीफ फसलों हेतु सिचाई सुविधा दी जा रही है। अधिशासी अभियंता लहचूरा बांध ने बताया कि लहचूरा बांध से गेटों को खोलने की उपरोक्त स्थिति में धसान नदी किनारे बसे ग्रामों के समस्त निवासियों,चरवाहों व मछुआरों आदि सभी से अपील है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिये कृपया नदी से दूर रहें।
जिले में शनिवार की रात से सावन की रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया, जो रविवार को भी जारी रहा। जिले के आठ वर्षामापी केंद्रों के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 24 घंटे में 1.2 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा राजनगर इलाके में 2.5 इंच बारिश दर्ज हुई है। वहीं, बिजावर, बड़ामलहरा, बकस्वाहा इलाके में 1.3 इंच बारिश और गौरिहार में 1.1 इंच बारिश दर्ज हुई है। सबस कम बारिश लवकुशनगर में 0.9 इंच और छतरपुर में 0.6 इंच दर्ज हुई है। जिले में 1 जून से अब तक बारिश का आंकड़ा 16.8 इंच पहुंच गया है। जो पिछले साल इसी अवधि में 16.5 इंच था। गौरतलब है कि जिले की औसत बारिश 42.3 इंच है। पिछले वर्ष जिले में 33.4 इंच बारिश दर्ज हुई थी।
Hindi News/ Chhatarpur / flood: देखते ही देखते 12 फीट तक बढ़ गया नदी का पानी, धसान नदी में आई बाढ़