
फुटपाथ नहीं होने से सड़क पर चल रहे लोग
छतरपुर. शहर के मुख्य रोड हो या शहर के अंदर की सड़कें, किसी जगह पर भी फुटपाथ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में पैदल चलने वालों को मजबूरी में सड़क पर चलना पड़ रहा है। शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। पैदल चलने वालों को अक्सर दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बुजुर्ग हो या बच्चे आए दिन कोई न कोई छोटा-बड़ा हादसा होता रहता है।
शहर में किसी भी रोड पर फुटपाथ नहीं है, जबकि शहर के सड़कों को बनाने के बाद ६ इंच की ऊंचाई पर फुटपाथ बनाने का प्रावधान है। लेकिन नगर पालिका ने फुटपाथ के लिए एक इंच के लिए भी फुटपाथ नहीं बनवाया है। ऐसे में पैदल चलने में राहगीरों को बहुत दिक्कत होती है। खाली स्थान किसी भी रोड पर नहीं मिलता। लोग अपने वाहन बीच में खड़े करके इधर-उधर अपने कामों के लिए चले जाते हैं। लोगों ने मांग की है कि शहर में फुटपाथ की व्यवस्था करनी चाहिए। अभी तक प्रशासन ने इसके ऊपर कभी ध्यान नहीं दिया।
हालात हैं कि शहर के एक मात्र रोड पर फुटपाथ है और बाकी में फुटपाथ है ही नहीं। ऐसे में पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर में जिला प्रशासन व नगर पालिका की ओर से फुटपाथ नहीं बनवाया गया है। जिसके चलते पैदल टहलने वाले राहगीरों को अपनी जान हाथ में लेकर सड़कों पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। शहर में यातायात दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण हजारों वाहन रोजाना निकलते है। जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं शहर के मात्र पन्ना रोड में फुट पाथ बनाया गया है लेकिन इसमें भी अतिक्रमण होने से लोगों से सड़क से ही चलना पड़ता है।
सड़क पर किनारे चलते के दौरान शनिवार को सुबह एक रिटायर बैंक मैनेजर को वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले भी गई और घटनाएं इसी तरह की हुई हैं।
२0 से ४0 फीट की सड़क पर भी अतिक्रमण
शहर के बीचों बीच से गुजर रहे सड़क पर फुटपाथ तो है ही नहीं। जिसके कारण लोग समस्याओं से गुजर रहे है। फिर २0 से ४0 फीट की सड़क के किनारे दुकानों के बाहर सड़क पर ही वाहनों का जमावड़ा रहता है। जिससें पैदल राहगीरों को व वाहन चालकों को काफी समस्याएं आती है। सड़क जाम होने के बाद लोग परेशान हो जाते हैं। जाम खुलने में घंटों का समय बीत जाता है। इसपर अधिकारियों का ध्यान नहीं है।
हर दिन जाम की समस्या से जूझ रहे हैं लोग
शहर की सड़कों पर फुटपाथ नहीं होने के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। सागर रोड से महोबा और नौगांव रोड पर सड़क तो बनाई गई, लेकिन फुटपाथ को सड़क से ही जोड़ दिया गया है। जिससे सड़क और फुटपाथ दोनों ही बराबर है। इसके कारण बाइक सर्विसिंग वाले अपने आधे दुकान सड़क पर ही लगाते हैं। वहीं फल, सब्जी, चाट, समौसा वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसकी वजह से पैदल यात्री सड़क पर चलने के लिए मजबूर होते हैं और फिर उनके साथ दुर्घटनाएं होती हैं।
Published on:
24 Sept 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
