
छतरपुर। दुनिया के 20 देशों के प्रतिनिधि फरवरी के महीने में पर्यटन नगरी खजुराहो में आयोजित होने वाली जी 20 संस्कृति समूह की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। इस बैठक के लिए पर्यटन नगरी तैयार हो रही है। इस बैठक के जरिये खजुराहो को यह अवसर मिलेगा कि वह दुनिया के सामने भारत की संस्कृति को प्रस्तुत कर सकें। जी 20 की इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए कलेक्टर संदीप जीआर के नेतृत्व में एक-एक बिन्दु पर काम आगे बढ़ रहा है।
जी20 संस्कृति समूह की इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए फरवरी में 23, 24 और 25 तारीख को तय किया गया है। खबर है कि बैठक में जी20 समूह के देशों से जुड़े राष्ट्राध्यक्ष, प्रतिनिधि एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर में देश की अनेक क्षेत्रों की सांस्कृतिक छटा दिखेगी। कलेक्टर संदीप जीआर इस मौके पर बुन्देली संस्कृति से जुड़े नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों को भी शामिल करने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ेंः
तेजी से चल रहा खजुराहो-बमीठा सड़क का निर्माण
जी20 समूह की बैठक की संभावित तारीख सामने आने के बाद खजुराहो से जुड़े अन्य विकास कार्यों में भी गति आयी है। पिछले कुछ समय से अटका खजुराहो-बमीठा सड़क का नवीन निर्माण अब तेजी से चल रहा है। उल्लेखनीय है कि 78 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यह सड़क झांसी-बमीठा फोरलेन से आने वाले लोगों को बमीठा के रास्ते खजुराहो पहुंचाएगी।
खजुराहो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का संसदीय क्षेत्र भी है। इस लिहाज से खजुराहो में होने जा रही जी20 की यह बैठक उनके लिए भी प्रतिष्ठा और गौरव का विषय है। खजुराहो में इस बैठक के पूर्व कुछ बड़े काम भी शुरू हो सकते हैं। पूर्व में घोषित खजुराहो का पायलट ट्रेनिंग सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। सूत्र बताते हैं कि बैठक के दौरान ही इस ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण हो सकता है। इसके अलावा जिला भाजपा महामंत्री अरविंद पटैरिया ने बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट से नजदीक टिकुरी में 100 बिस्तर का आयुष अस्पताल भी मंजूर हुआ है, जिसका टेण्डर होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
Updated on:
01 Dec 2022 10:39 am
Published on:
29 Nov 2022 05:01 pm

बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
