
घर से पढ़ाई करने के लिये निकले नवोदय के अठारह बच्चे कानून के फेर में आ गये हैं
नौगांव। घर से पढ़ाई करने के लिये निकले नवोदय के अठारह बच्चे कानून के फेर में आ गये हैं। बीते रोज छात्रों के दो गुटों के बीच हुये खूनी संघर्ष के मामले में सोमवार को पुलिस ने एक छात्र के शिकायती आवेदन के आधार पर 18 छात्रों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के मेस में भोजन चल रहा था। इसमें कक्षा ११ वीं व १२ वीं में पढऩे वाले छात्र खाना खा रहे थे। तभी दोनों कक्षाओं के कुछ छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्र हाथापाई पर उतर आए थे। इस दौरान लाठी-डंडे भी निकल आए थे। इसकी सूचना जैसे ही नवोदय के प्राचार्य एसआर साहू को मिली तो वह मौके पर पहुंचे थे। वह जब तक बीच बचाव कराते उसके पहले ही छात्रों ने एक दूसरे का खून खच्चर कर दिया था। इसी दौरान प्राचार्य को भी मामूली चोटें आ गईं थीं। इसकी शिकायत प्राचार्य द्वारा कलेक्टर रमेश भंडारी से की गई थी। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार जिया फातमा व टीआई विनायक शुक्ला पुलिस बल के साथ नवोदय विद्यालय पहुंचे। इस दौरान छात्र-छात्राओं से झगड़े की वजह पूछी थी। एसडीएम बीबी गंगेले ने जांच कर झगड़ा करने वाले २० छात्रों को एक माह के लिए विद्यालय से निलंबन की कार्रवाई की संस्तुति कर कलेक्टर के पास भेजा था। साथ ही झगड़े में घायल हुए आठ छात्रों को पुलिस बल के साथ विद्यालय की बैन से सीएचसी नौगांव लाया गया था। जहां इलाज कराने के बाद पुलिस द्वारा छात्रों के बयान दर्ज किए थे और वापस विद्यालय भेजा था। घायल छात्रों में कक्षा ११ वीं के हेमंत अनुरागी, अरविंद अहिरवार, पुष्पराज साहू, १२ वीं के अंकुर दुबे, नितिन मिश्रा, दिनेश कोरी, सुरेंद्र प्रजापति, दिनेश अहिरवार शामिल थे। इसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे के लगभग विद्यालय के १२ वीं कक्षा के छात्र फूलचंद्र अहिरवार पिता रामदयाल अहिरवार ने निवासी सैला महाराजपुर नौगांव थाने पहुंचा। जहां पर उसने अन्य छात्रों के खिलाफ शिकायती आवेदन सौंपा। जिसमें उसने बताया कि रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग जब वह मेस में नाश्ता करने के लिए गया तो ११ वीं के छात्र हेमंत अनुरागी पहले से ही नाश्ता लेने लगा। हमने मना किया तो वह मुझे गालियां देने लगा और लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी। चिल्लाने पर मेरी क्लास के छात्र वहां एकत्रित हो गए। जो बीच बचाव करने लगे। अधिक शोर शराब सुन हेमंत की क्लास से भी छात्र वहां आ गए। तब दोनों क्लासों के छात्रों के बीच कहा सुनी होने लगी और हाथापाई हो गई। शिकायती आवेदन के आधार पर पुलिस ने ११ वीं के १८ छात्रों के खिलाफ धारा १४७, १४८, २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला दर्ज किया है।
इनका कहना
रात में नवोदय के एक छात्र ने लगभग एक दर्जन ऊपर छात्रों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था। जिसके आधार पर आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
विनायक शुक्ल, टीआई नौगांव
Published on:
23 Jan 2018 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
