scriptसेना जैसी वर्दी पहनकर घूम रहे तस्कर से लाखों का गांजा जब्त | Patrika News
छतरपुर

सेना जैसी वर्दी पहनकर घूम रहे तस्कर से लाखों का गांजा जब्त

छतरपुर. बमीठा थाना अंतर्गत आने वाली चंद्रनगर चौकी क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक गांजा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से लाखों रुपए का अवैध गांजा जब्त किया है। बताया गया है कि लोगों को चकमा देने और पुलिस से बचने के लिए गांजा तस्कर द्वारा भारतीय सेना की तरह दिखने वाली वर्दी पहनी गई थी। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

छतरपुरOct 02, 2024 / 12:47 am

Suryakant Pauranik

पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्कर

पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्कर

उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने आया था युवक

छतरपुर. बमीठा थाना अंतर्गत आने वाली चंद्रनगर चौकी क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक गांजा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से लाखों रुपए का अवैध गांजा जब्त किया है। बताया गया है कि लोगों को चकमा देने और पुलिस से बचने के लिए गांजा तस्कर द्वारा भारतीय सेना की तरह दिखने वाली वर्दी पहनी गई थी। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक भारतीय सेना की तरह दिखने वाली वर्दी पहनकर चंद्रनगर क्षेत्र में घूम रहा है, जिसके पास अवैध गांजा है। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस की एक स्पेशल टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया, जिसने संदिग्ध को हिरासत लिया। जांच करने पर संदिग्ध युवक के पास पुलिस को 19 किलो अवैध गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए है। श्री सिंह ने बताया कि युवक ने जो वर्दी पहनी थी वह भारतीय सेना के कमांडो की वर्दी जैसी दिख रही थी। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम भवानीदीन उर्फ पिंटू बिंदुआ निवासी उड़ीसा बताया है। आरोपी के मुताबिक वह काफी समय से मध्यप्रदेश में गांजा सप्लाई कर रहा था, और यह गांजा वह उड़ीसा से लेकर आता था।

Hindi News / Chhatarpur / सेना जैसी वर्दी पहनकर घूम रहे तस्कर से लाखों का गांजा जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो