16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

कचरा प्रसंस्करण केन्द्र को बनाया पुरानी गाडिय़ों का गैराज

वर्षो से सड़ रहे वाहन, न सुधान न हो रही नीलामी

Google source verification

छतरपुर. शहर से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग कर निष्पादन करने के लिए पन्ना रोड पर प्रसंस्करण केन्द्र बनाया गया है। लेकिन इस परिसर के एक हिस्से को नगरपालिका ने वाहनों का भंगार बना दिया है। जिसमें फायर ब्रिगेड, डंपर, कार, ट्रैक्टर, एंबुलेंस, शव वाहन और चलित शौचालय सहित कई वाहन वर्षो से पड़े हुए हैं। 12 लाख की लागत से खरीदी आधुनिक एंबुलेंस, शव वाहन, चलित शौचालय और फायर ब्रिगेड जैसे कीमती वाहन यहां पर कबाड़ हो रहे हैं। वहीं इन वाहनों के टायर, रिम, स्टेपनी, सीट सहित अन्य उपकरण चोरी हो रहे हैं।

परिसर के कक्ष पड़े खाली, सामग्री बिखरी पड़ी
नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रसंस्करण केंद्र परिसर में पीछे की ओर लोहा, सीमेंट, गिट्टी, रेत और कबाड़ सहित विभिन्न सामग्री के अलग-अलग कक्ष बनाए हैं। ताकि इस सामग्री को इन कक्षों में रखा जा सके और समय आने पर उसी स्थान से उठाते हुए इस्तेमाल में लाया जा सके। लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के कारण सभी कक्ष खाली पड़े हैं और परिसर के खाली स्थान में विभिन्न प्रकार की सामग्री बिखरी पड़ी है। ताकि कोई भी इस सामग्री का आंकलन न कर सके।

कचरा प्रसंस्करण केंद्र में यह पड़े वाहन
शहर में पन्ना रोड स्थित कचरा प्रसंस्करण केंद्र में दो फायर ब्रिगेड, एक डंपर, 10 पानी के टैंकर, एक कार, एक जीप, 4 ट्रैक्टर, एक आधुनिक एंबुलेंस, एक शव वाहन, 8 टाटा मैजिक के लोडर वाहन, 16 ई-रिक्शा, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित दो चलित शौचालय अलग-अलग स्थान पर पड़े हैं। इसके साथ ही कई छोटे-छोटे वाहन पड़े हैं।

ई-रिक्शा भी कर दिए डंप
पिछली पंचवर्षीय में नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर की विभिन्न कॉलोनियों से घर-घर पहुंचकर कचरा एकत्र करने के लिए 16 ई-रिक्शा की खरीदी की। कुछ दिन चलने के बाद इसकी बैटरी खराब हो गईं और प्रबंधन ने इन्हें नगर पालिका कार्यालय के पीछे स्थित गांधी आश्रम में डाल दिए। यह वाहन दो साल तक यहां पड़े रहे, जिससे इनका इंजन और टायर खराब हो गए। फिर नगरपालिका ने इन्हें उठाकर कचरा प्रसंस्करण केंद्र भेज दिया

इनका कहना है
सभी वाहन पुराने हैं और सुधारने योग्य नहीं हैं, इसलिए प्रसंस्करण केंद्र भेज दिए हैं। साथ ही इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा भी निकल गई है। जो वाहन सुधारने योग्य हैं, उनमें सुधार कराया जा रहा है।
ओमपाल सिंह भदौरिया, सीएमओ, नगर पालिका छतरपुर