
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेना है तो 31 मार्च तक जरूर कर लें ये काम
छतरपुर. अगर आपको भी शासन की योजना के तहत किसान सम्मान निधि मिलती है, तो 31 मार्च तक अपने बैंक खाते को आधार से जरूर लिंक करवा लें, अन्यथा आप इस लाभ से वंचित रह सकते हैं। इस संबंध में खुद शासन द्वारा किसानों को जागरूक किया जा रहा है, क्योंकि 31 मार्च में अब केवल 21 दिन शेष बचें हैं।
आपको बतादें कि शासन की योजना के तहत किसानों को हर साल पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 6000-6000 रुपए दिए जाते हैं, जो तीन किश्तों में 2000-2000 रुपए करके मिलते हैं, प्रदेश में इस योजना का लाभ लाखों किसान ले रहे हैं, इसलिए अगर किसी किसान ने अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं करवाया है, तो वह ३१ मार्च तक जरूर करवा लें, अन्यथा आपको पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त मिलने में समस्या आ सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पात्र कृषकों को ई-केवाइसी एवं बैंक खाते से आधार को लिंक करना अनिवार्य होगा। जिसके आधार पर ही आगामी किश्तों की राशि बैंक खाते में जमा होगी। इसके अभाव में पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा।
पात्र ऐसे कृषक जिन्होंने पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाइसी एवं बैंक खाते से आधार को लिंक नहीं कराया है वह 31 मार्च तक संबंधित बैंक में जाकर डीबीटी की कार्यवाही के साथ-साथ किसान पोर्टल पर ई-केवाइसी की कार्यवाही सम्पन्न कराएं।
Published on:
09 Mar 2023 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
