22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार कार्ड पर निशुल्क दे रहे पौधे, साथ में हरियाली की उपयोगिता का पाठ भी सिखा रहे

एक आधार कार्ड पर 5 से 15 पौधे देने की योजना के साथ इस बात की पुष्टि करते हैं कि पौधा केवल सौंदर्य का साधन नहीं, प्राकृतिक जीवनचक्र का स्तंभ है।

2 min read
Google source verification
plantation

ट्री मैन डॉ. राजेश अग्रवाल

छतरपुर. हरियाली की चाहत में कई लोग पौधे लगाते हैं, लेकिन क्या वे वाकई उनकी उपयोगिता को समझते हैं? इस सवाल का जवाब खोजते हुए छतरपुर के महोबा रोड निवासी वृक्षमित्र डॉ. राजेश अग्रवाल ने केवल पौधों का नि:शुल्क वितरण ही नहीं किया, बल्कि अब प्रत्येक पौधा लेने वाले व्यक्ति को उसकी उपयोगिता का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। वे एक आधार कार्ड पर 5 से 15 पौधे देने की योजना के साथ इस बात की पुष्टि करते हैं कि पौधा केवल सौंदर्य का साधन नहीं, प्राकृतिक जीवनचक्र का स्तंभ है।

09 वर्षों में 3.90 लाख पौधों का वितरण

साल 2015 में शुरू हुए इस अभियान ने अब एक हरित आंदोलन का रूप ले लिया है। डॉ. अग्रवाल ने अब तक 3 लाख 90 हजार से अधिक पौधे जिले और आस-पास के क्षेत्रों में नि:शुल्क वितरित किए हैं।

वर्ष दर वर्ष वितरण की स्थिति कुछ इस प्रकार है

2015- 1600 पौधे

2016- 5000 पौधे

2017- 15000 पौधे

2018 - 25000 पौधे

2019- 34000 पौधे

2020- 44000 पौधे

2021- 61000 पौधे

2022- 64000 पौधे

2023- 66000 पौधे

2024- 74000 पौधे

अब सिर्फ पौधा नहीं, साथ में ग्रीन क्लास भी

डॉ. अग्रवाल के अनुसार, हर पौधा तभी जीवित रहेगा जब व्यक्ति उसकी अहमियत को समझे। इसी सोच से वे अब पौधा लेने वालों से संक्षिप्त शिक्षण सत्र में यह समझाते हैं कि पौधे वायुमंडल से सीओटू खींचकर ऑक्सीजन छोड़ते हैं। वर्षा को आकर्षित करने में वृक्षों की भूमिका होती है। फलदार वृक्ष छोटे किसानों की आमदनी बढ़ा सकते हैं। छायादार पौधे तापमान कम करने में मदद करते हैं। वे प्रत्येक नागरिक से वचन पत्र भी भरवाते हैं, जिसमें पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से ली जाती है।

एक आधार कार्ड पर 5 से 15 पौधे

डॉ. अग्रवाल ने यह सीमा इसलिए तय की ताकि लोग बिना सोच-समझे बड़ी संख्या में पौधे न ले जाएं और उन्हें बिना देखभाल के सूखने दें। आधार कार्ड आधारित वितरण प्रणाली से पौधों का ट्रैक रखा जाता है और हर एक नागरिक से उम्मीद की जाती है कि वह पौधे को एक जीवन के रूप में स्वीकार करे।

किस तरह के पौधों का हो रहा है वितरण?

इनमें फलदार, छायादार, औषधीय और धार्मिक महत्व वाले पौधे शामिल हैं

फलदार- आम, अमरूद, अनार, कटहल, करौंदा, जामुन

छायादार- पीपल, बरगद, गुलमोहर, अर्जुन, नीम

औषधीय- अश्वगंधा, हर्रा, बहेरा, शमी

धार्मिक/परंपरागत- तुलसी, बेलपत्र, पारिजात

किसानों के लिए भी विशेष सुविधा

यदि कोई किसान 1500 से अधिक पौधे लेता है तो डॉ. अग्रवाल उनके लिए नि:शुल्क ट्रांसपोर्ट (वाहन) की व्यवस्था करते हैं। इस तरह वे केवल पर्यावरण ही नहीं, कृषि आय और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी हरित बना रहे हैं। डॉ. अग्रवाल अमेरिका में रहते थे। वर्ष 2013 में अपने बेटे की शादी के लिए भारत लौटे और छतरपुर की बढ़ती गर्मी से चिंतित होकर हरियाली की दिशा में कुछ करने का निर्णय लिया। 2015 में अभियान की शुरुआत हुई, जो आज एक सामाजिक चेतना में बदल चुका है।

पौधारोपण से ज्यादा जरूरी है पौध संरक्षण

डॉ. राजेश अग्रवाल का प्रयास एक नई सोच को जन्म देता है हर पौधे के साथ उसका पाठ भी जरूरी है। जब व्यक्ति पौधे को केवल उपहार नहीं, एक जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करता है, तभी हरियाली स्थायी बनती है। हर पौधा एक उम्मीद है, और हर उम्मीद को जीवन देने के लिए समझ जरूरी है। यदि आप भी इस हरियाली के आंदोलन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अपने आधार कार्ड के साथ संपर्क करें और 5-15 पौधे लेकर हरियाली की इस क्रांति में सहभागी बनें।