
Governor Anand Ben Patel, inspection of primary health center
छतरपुर/ राजनगर। मप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार की सुबह 10 बजे राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना किया। मुआयने के दौरान राज्यपाल ने प्रसव कक्ष, नवजात शिशु इकाई, ऑपरेशन कक्ष में स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था देखी। प्रसव बाद वार्ड में जाने वाली महिलाओं से उन्होंने बात की और फल वितरित किए। महिलाओं से बात करते हुए उन्होंने उनकी तबियत का हाल पूछा और उन्हें खुश रहने की सलाह दी।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने चिकित्साकों से जानकारी ली कि बच्चे एवं माताएं स्वस्थ है या नहीं। पोषण पुनर्वास केंद्र में जाकर उन्होंने चिकित्सकों को दीवारों पर पेंटिंग एवं चित्र लगाने कहा। बच्चों के लिए छोटी कुर्सियां रखवाने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। ड्यूटी में उपस्थित नर्स एवं डॉक्टरों को कहा कि वे इन महिलाओं एवं उनके पतियों को समझाये कि बच्चा जब कुपोषित हो तो उसे पोषण पुनर्वास केंद्र लेकर आएं। कलेक्टर रमेश भंडारी को पोषण पुनर्वास केंद्र से स्वास्थ्य होकर जाने वाले बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करने कहा। भोजन कक्ष में जाकर उन्होंने साफ-सफाई पर ध्यान देने के डॉक्टरों एवं नर्सों को निर्देश दिए। आयुष क्लीनिक एवं दवा वितरण केंद्र में जाकर उन्होंने दवा स्टॉक की जानकारी ली। साथ ही वर्तमान में कितनी इवाईयां स्टॉक में उपलब्ध है, इसके बारे में भी पूछा। इसके बाद उन्होंने नि:शुल्क पैथोलॉजी केंद्र व सरदार बल्लभ भाई पटेल नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही पूछा कि यहां मिलनी वाली दवाईयों की एण्ट्री रजिस्टर में होती है या नहीं और इसकी जानकारी भी उपस्थित चिकित्सकों से ली। इस दौरान एसपी विनीत खन्ना, जिला पंचायत सीईओ हर्ष दीक्षित, राजनगर एसडीएम सलोनी सिड़ाना आदि मौजूद रहे।
खजुराहो एयरपोर्ट से सागर के लिये रवाना
छतरपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर का मुआयना करने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सागर जिले की ढाना हवाई पट्टी के लिये रवाना हुईं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की खजुराहो विमानतल से विदाई के अवसर पर कलेक्टर रमेश भंडारी, एसपी विनीत खन्ना सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
22 Feb 2018 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
