Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL से पहले बागेश्वर धाम की शरण में पहुंचा गुजरात टाइटंस ये खिलाड़ी, देखें वीडियो

Rahul Tewatia reached Bageshwar Dham: गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया अपने परिवार के साथ बागेश्वर बालाजी के दर्शन करने के बाद बागेश्वर बाबा से मुलाकात की।

less than 1 minute read
Google source verification
rahul tewatia reached Bageshwar Dham

rahul tewatia reached Bageshwar Dham

Rahul Tewatia reached Bageshwar Dham: मशहूर कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पास अक्सर कई बड़े क्रिकेटर पहुंचते हैं। इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया अपने परिवार के साथ बागेश्वर बालाजी के दर्शन करने के बाद बागेश्वर बाबा से मुलाकात की है।

अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे क्रिकेटर राहुल तेवतिया


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरु होने से पहले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया अपनी पत्नी रिद्धी और बेटे अंबर सहित बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मैं पहली बार बागेश्वर धाम आया हूं। इससे पहले मैंने बागेश्वर बाबा को सिर्फ मोबाइल टीवी में वीडियो के जरिए ही दर्शन किए हैं।

मन के प्रश्न हुए दूर


राहुल तेवतिया ने बताया कि हमने परिवार के साथ बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। हमने सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव। यहां पर देश-विदेश से लाखों भक्त आते हैं। आगे उन्होंने बताया कि हमारे मन में जो प्रश्न थे। वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहले से जानते थे। उन्होंने समस्याओं का समाधान किया। फरवरी में होने वाले 251 कन्या विवाह का निमंत्रण भी दिया है।