8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दुकान का शटर लगाकर कि जा रही थी बालों की कटिंग, पुलिस ने भगाया

- मौके पर मोवाइल से वीडिय़ों बना रहे युवक पर पुलिस ने बनाया हटाने का दबाव

less than 1 minute read
Google source verification
Hair cut by putting the shutter of the shop, the police drove awayHair cut by putting the shutter of the shop, the police drove away

Hair cut by putting the shutter of the shop, the police drove away

छतरपुर। महाराजपुर नगर में एक बाल कटिंग की दुकान में शटर बंद कर अंदर बालेां की कटिंग की जा रही थी। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार सहित ग्राहकों को भगाया गया। वहीं इसका वीडिय़ा बना रहे युवक पर पुलिस द्वारा हटाने का दबाव बनाया गया। पुलिस कर्मी ने युवक का पीछा भी किया जिसका भी वीडिय़ो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार महाराजपुर में शुक्रवार को सुबह एक हेयर कटिंग ककी दुकान में अंदर सेविंग और कटिंग की जा रही थी और बाहर से दुकान का शटर लगा हुआ था। जिसकी जानकारी होने पर पुलिसकर्मियों ने शटर खोला और दुकानदार सहित ग्राहकों को डंडे मारकर भगाया गया। दुकानदार और ग्राहकों के भागने के बाद पुलिसकर्मियों की नजर इसका वीडियो बन रहे युवक पर पड़ी तो युवक को वीडियां बनाने से मना किया और वीडियो हटाने के लिए कहा। लेकिन युवक ने मना किया तो पुलिसकर्मी ने पीछा किया गया। जिसका भी एक वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हुआ है।