
Harpalpur's team defeated Mahoba
छतरपुर. खजुराहो के मेला ग्राउंड पर 26 वां स्व.महाराजा भवानी सिंह जूदेव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट खजुराहो प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच महोबा तथा हरपालपुर की टीमों के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें टॉस जीतने के बाद हरपालपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए, जवाब में उतरी महोबा की टीम मात्र 160 रन बना पाई और हरपालपुर ने 110 रन से मैच जीत लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट में छतरपुर, पन्ना, अमानगंज, टीकमगढ़, बांदा, नौगांव, ललितपुर, सतना सहित स्थानीय स्तर पर राजनगर, लवकुशनगर तथा खजुराहो क्षेत्र की कुल 32 क्रिकेट टीमें भाग ले रहीं हैं। नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 31 हजार, उपविजेता टीम को 21 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11 हजार नगद इनामी राशि के अलावा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी को बाइक पुरुस्कार के रूप में दी जाती है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विक्रम सिंह विधायक राजनगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कविता सिंह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष खजुराहो द्वारा की गई। समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में भास्कर राव रोकड़े, कांग्रेस नेता ठाकुर सुरेन्द्र सिंह, आनंद अग्रवाल, जाबिर खान सीएमओ खजुराहो, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे। आयोजन समिति के जयवीर सिंह,सलमान खान, जितेन्द्र श्रीवास्तव, ब्रजेश पाठक, आनंद चतुर्वेदी, बंटू, देबू श्रीवास्तव, गौरव चौरसिया सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमियों ने उद्घाटन मैच का आनंद लिया।
Published on:
25 Jan 2020 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
