Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत

छतरपुर.गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में महाराजपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 16 सी 6655 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक रतन पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी सटई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि घटना के बाद कार में सवार 4 लोग एक-एक करके मौके से फरार हो गए और अगले कई घंटों तक शव सडक़ पर ही पड़ा रहा। यह पूरा घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
घटना स्थल

घटना स्थल

घटना के बाद कार में सवार 4 लोग एक-एक करके मौके से हो गए फरार

छतरपुर.गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में महाराजपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 16 सी 6655 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक रतन पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी सटई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि घटना के बाद कार में सवार 4 लोग एक-एक करके मौके से फरार हो गए और अगले कई घंटों तक शव सडक़ पर ही पड़ा रहा। यह पूरा घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। राहगीरों के माध्यम से डायल-100 को सूचना मिली, जिसके बाद पायलट ग्यासी कुशवाहा ने रतन पटेल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। बताया गया है कि मृतक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गढ़ी जा रहा था। जिस कार से दुर्घटना हुई है, वह राजेंद्र कुमार सोनी पुत्र कल्याण दास सोनी शुक्लाना मोहल्ला के नाम पर दर्ज है।