
जनसुनवाई में आया पीडि़त
जनसुनवाई में दिया आवेदन
छतरपुर. मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे राजनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम घूरा निवासी रामआसरे पटेल ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व फोरलेन निर्माण के दौरान उनके मकान को तोड़ा गया था ,लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। कलेक्टर को अपने परेशानी बताकर रामआसरे ने मुआवजा दिलाने की मांग की है।
रामआसरे पटेल ने बताया कि फोरलेन निर्माण के दौरान एनएचएआई विभाग द्वारा उनका मकान तोड़ा गया था जमीन भी चली गई लेकिन आज तक विभागीय अधिकारियों ने स्ट्रक्चर का वैल्यूएशन नहीं किया है, जिस कारण से उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिल पा रही है। वह तीन साल से विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन किसी के द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही। रामआसरे ने बताया कि उसके भाइयों के मकान भी फोरलेन निर्माण के दौरान तोड़े गए थे तथा उन्हें भी मुआवजा नहीं मिला है। कलेक्टर ने आवेदन लेकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा रामआसरे को दिया है।
Published on:
26 Nov 2024 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
