5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शांतिपूर्ण चुनाव एवं त्योहारों को लेकर आईजी ने ली बैठक, एेसे रखी जाएगी माहौल पर नजर

सीएसपी राजाराम साहू, एसडीओपी लालदेव सिंह सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजूद रहे

2 min read
Google source verification
IG meeting strictly about peaceful elections and festivals

IG meeting strictly about peaceful elections and festivals

नौगांव। विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही आचार संहिता का सही से पालन एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए रविवार को सागर आईजी सतीशचंद सक्सेना, डीआईजी अनिल महेश्वरी, कलेक्टर रमेश भंडारी, एसपी विनीत खन्ना, एएसपी जयराज कुबेर ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों की नगर के समीप लगा धुबेला के एक रिसोर्ट में रविवार की दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक मीटिंग ली गई।

जिसमें चुनाव के दौरान शांति पूर्ण मतदान हो सकें, आने वाले समय में त्यौहार के अलावा आचार संहिता का सही से पालन के अलावा त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए छतरपुर जिले के समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी के अलावा एएसआई और एसआई की मीटिंग का आयोजित की गई। जिसमें आईजी सतीशचंद सक्सेना ने छतरपुर जिले की विधानसभाओं से उत्तर प्रदेश की सीमा लगे होने के कारण से बॉडर पर जल्द चेकिंग बेरियल के अलावा कैमरा के साथ-साथ अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए और थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा की निष्पक्ष और शांति पूर्ण चुनाव हों। इसके लिए चौकी व थाना प्रभारियों से अपने सुझाव भी मांगे गए। सुझाव मांगने के बाद उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की जिले में अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा अन्य पुलिस व्यवस्था भी की गई है। जो जल्द ही समस्त थानों में उपलब्ध हो जाएगी उत्तरप्रदेश की सीमा में लगी एसी विधानसभाएं जिनके लिए बॉडर पर अतिरिक्त पुलिस कंपनी तैनात करने के निर्देश दिए हैं। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं ऐसे वाहन जिनपर फिल्म, हूटर के अलावा चुनाव सामग्री सम्बंधित सामग्री मिलती है उन पर कार्रवाई करें और हर रोज नाकों के अलावा आस-पास के संदेहियों पर कड़ी नजर रखेने के निर्देश दिए गए। वहीं छतरपुर कलेक्टर रमेश भंडारी ने आने वाले समय में नवदुर्गा, दशहरा के अलावा दीपावली के त्यौहार होने की वजह से पुलिस अपनी चाकचोबंद व्यवस्था रखने को कहा। इस दौरान सीएसपी राजाराम साहू, एसडीओपी लालदेव सिंह सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।