21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन में फिर शुरु हुआ रेत का अवैध उत्खनन, हेवी मशीनों व ट्रकों का लगा जमावड़ा

कुछ दिन अवैध उत्नन बंद रहने के बाद दोबारा हुआ शुरुयूपी के माफिया एमपी में कर रहे अवैध उत्खनन

2 min read
Google source verification
Illegal mining done in UP mafia MP

Illegal mining done in UP mafia MP

छतरपुर। रेत की वैध खदानों के लाइसेंस रद्द होने के बाद कुछ दिन तक केन नदी पर रेत का अवैध उत्खनन बंद रहा लेकि न पिछले एक सप्ताह से अवैध उत्खनन फिर से शुरु हो गया है। उत्तरप्रदेश के माफिया छतरपुर जिले की रेत खदानों से हैवी मशीनों के जरिए अवैध उत्खनन कर रेत कानपुर और लखनऊ भेजने लगे हैं। रेत माफिया ने रामपुर, महुआकछार, बरुआ, परेई में रेत का अवैध कारोबार फिर से शुरु कर दिया है। प्रशासन की टीम दूसरे इलाकों में रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन केन नदी से प्रशासन की नजर हटने से यूपी का माफिया धडल्ले से अवैध उत्खनन दोबारा शुरु कर दिया है।
महुआ कछार मे उजाड़ी फसल
गोयरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत में महुआ कछार नदी घाट पर केवट समाज के लोग सब्जी की फसल लगाए हैं। रेत माफियाओं ने अवैध रेत निकालने के लिए इन किसानों की फसल उजाड़ दी है। किसान कल्लू केवट, मुन्नीलाल केवट, शिवपाल केवट, राजा केवट ने बताया कि उन्होंने परिवार के भरण पोषण के लिए टमाटर, लौकी, ककड़ी, तरबूज की फसल नदी के किनारे लगाई थी, जिसे रात के अंधेरे में माफिया ने मशीनों के जरिए उजाड़ दिया है।
बरुआ-परेई में ट्रकों का जमावड़ा
पहरा चौकी के अंतर्गत बरुआ और परेई रेत खदानों में हैवी मशीनें उतारी गई हैं। इन मशीनों के जरिए रात और दिन रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। रेत का अवैध उत्खनन करने के लिए नदी में अवैध रास्ता भी बनाया गया। बरुआ और परेई में शनिवार को भी उत्खनन जारी रहा। हैवी मशीनों से रेत ट्रकों में भरकर यूपी के नरैनी के रास्ते कानपुर और लखनऊ के लिए रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
हथौंहा से हैवी मशीन जब्त
स्थानीय प्रशासन ने हिनौता थाना इलाके में हथौंहा पुल के पास से एक हैवी मशीन जब्त की है। सरबई और जुझारनगर नायब तहसीलदार ने पुलिस के साथ छापेमारी कर अवैध उत्खनन में लगी हैवी मशीन को जब्त कर लिया है। हालांकि मशीन को थाना ले जाते समय रास्ते में ही चैन टूट गई। जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा में मशीन को थाना लाने की कवायद देर शाम तक जारी रही। इघर, शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि में करीब 1 बजे गंज से छतरपुर की ओर आ रहे रेत से भरे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कदारी बसारी के बीच में रोककर जांच की, जिसमें ट्रैक्टर चालकों के पास कोई वैध कागजात नहीं पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर बमीठा थाना में रखवाया गया है।
रेत का अवैध परिवहन करते चार ट्रेक्टर जब्त
शनिवार की सुबह राजस्व विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध रेत का परिवहन कर रहे चार ट्रक्टरों को पकड कर अवैध रेत परिवहन की कार्रवी की है। थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा ने गर्रोली की ओर से आ रहे रेत के ओवर लोड एक ट्रक्टर को रोका और उससे दस्तावेज मांगे. जो चालक के पास नहीं थे। इसके बाद थाना प्रभारी ने ट्रेक्टर को जब्तकर थाने में खड़ा करवा दिया। वहीं तहसीलदार भानूप्रताप सिंह ने क्लब के पीछे से होते हुए स्टेडियम के रास्ते अवैध रेत ले जा रहे 3 ट्रक्टरों अवैध परिवहन करने पर जब्त कर लिया है।