छतरपुर. खरीफ फसल की बोबनी कर रहे किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। कृषि विभाग ने खरीफ सीजन की फसलों के बीज के दाम में 20 रुपए से लेकर 50 रुपए प्रति क्विंटल तक दाम बढ़ा दिए हैं। बीज के दाम बढऩे से खेती की लागत बढ़ गई है। सबसे ज्यादा मुश्किल सीमांत किसानों को आ रही है क्योंकि छोटी जोत के चलते लागत में हुई बढोत्तरी की भरपाई नहीं हो पाती है। बीज के अलावा खाद, सिंचाई का खर्च भी किसान की लागत बढ़ा रहा है।
सोयाबीन में उत्पादन घटने से घट रही रुचि
कृषि विभाग की सलाह है कि किसानों को सोयाबीन की जगह दलहनी फसलों पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि सोयाबीन का उत्पादन लगातार गिर रहा है और ज्यादा लागत होने के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पर विपरीत असर पड़ रहा है। ऐसे में किसानों को उड़द की फसल की बोबनी करना चाहिए. क्योंकि उड़द की लागत सोयाबीन के मुकाबले काफी कम होती है। बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में पिछले चार-पांच सालों से सोयाबीन का उत्पादन लगातार गिर रहा है। कभी मौसम के मिजाज के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट हो रही है तो कभी सब कुछ अच्छा होने के बावजूद भी अच्छा फसल उत्पादन नहीं हो रहा है, जबकि डीजल और खाद बीज महंगा होने के कारण सोयाबीन की फसल की लागत काफी ज्यादा होती है। इसके अलावा फसल को सुरक्षित रखने के लिए निंदाई गुड़ाई भी काफी महंगी पड़ती है। कृषि विभाग किसानों को सलाह दे रहा है कि वह सोयाबीन के गिरते उत्पादन को ध्यान में रख फसलों की विविधता पर ध्यान दें। अगर सोयाबीन बोना भी चाहते हैं तो खेत बदल दें या फिर उड़द जैसी दलहनी फसलों को अपनाए।
के न्द्र सरकार कर रही एमएसपी बढ़ाने की तैयारी
केंद्र सरकार किसानों के हित में बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही है, जिसके तहत केंद्र सरकार वित्तीय वर्ष 2023- 24 के खरीफ सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बढ़ोत्तरी करने की तैयारी कर रही है। खरीफ सीजन की फसलों के दाम में 3 से 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। खरीफ दालों का एमएसपी 6 से 8 प्रतिशत तक बढऩे की उम्मीद है, वहीं अरहर और उड़द के साथ लगभग 7000 रुपए प्रति क्विंटल और मूंग के 8400 से 8450 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचने की संभावना है। सरकार ने 2022-23 सीजन में तुअर और उड़द की एमएसपी 6600 और मूंग पर 7555 रुपये पर क्विंटल करने का निर्णय लिया है। वहीं दलहन उत्पादन में भारत का लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा है, साथ ही मुख्य रूप से महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गुजरात में दलहन की खेती की जाती है।
फेक्ट फाइल
खरीफ फसल के बीजों के लिए कृषि विभाग द्वारा निर्धारित दाम
2022 2023
तिल 12080 12650
उड़द 9500 9540
मूंग 10040 10660
अरहर 9500 9540
मूंगफली 8200 8250
ज्वार 5800 5820