19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 किलो की जगह 4 किलो मिल रहा फ्री में राशन, आप भी रहे अलर्ट

फ्री में मिलने वाला राशन 5 किलो की जगह महज 4 किलो दिया जा रहा है, अगर आप भी इस नि:शुल्क राशन का लाभ लेते है, तो ध्यान दें, अगर आपको भी निर्धारित वजन से कम अनाज दिया जा रहा है तो आप तुरंत शिकायत करें।

less than 1 minute read
Google source verification
5 किलो की जगह 4 किलो मिल रहा फ्री में राशन, आप भी रहे अलर्ट

5 किलो की जगह 4 किलो मिल रहा फ्री में राशन, आप भी रहे अलर्ट

छतरपुर. गरीब और जरूरतमंदों को फ्री में मिलने वाला राशन 5 किलो की जगह महज 4 किलो दिया जा रहा है, अगर आप भी इस नि:शुल्क राशन का लाभ लेते है, तो ध्यान दें, अगर आपको भी निर्धारित वजन से कम अनाज दिया जा रहा है तो आप तुरंत शिकायत करें।

राशन दुकान में हितग्राहियों को निशुल्क मिलने वाले अनाज में कटौती की जा रही है। 5 किलो नि:शुल्क अनाज की जगह उन्हें 4 किलो अनाज दिया जा रहा है। इसके अलावा अतिगरीबी रेखा के हितग्राहियों को पिछले 8 माह से शक्कर का वितरण नहीं किया गया न ही कैरोसिन बांटा गया। बृजपुरा के सरपंच आदित्य पंकज मिश्रा ने पिछले दिनों इस मामले की शिकायत छतरपुर कलक्टर से की थी। इस शिकायत पर नायब तहसीलदार अभिनव शर्मा ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि दुकान के बाहर न तो कोई नोटिस बोर्ड लगाया गया है न ही उन्हें ये पता है कि उनका विक्रेता कौन है। विकास साहू ने बताया कि उन्हें नियमानुसार हर माह 40 किलो अनाज मिलना चाहिए, लेकिन 36 किलो अनाज दिया जा रहा है और यह कहा जाता है कि यह कटौती शासन की ओर से की जा रही है। शक्कर और कैरोसिन का वितरण 8 माह से नहीं हुआ। इस मामले में नायब तहसीलदार अभिनव शर्मा का कहना है कि कलक्टर के निर्देश पर बृजपुरा राशन दुकान की जांच की गई है। जांच प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा। अग्रिम कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ेः पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कही ऐसी बात, फूट-फूटकर रोने लगे पांडाल में बैठे लाखों श्रद्धालु, देखें वीडियो