छतरपुर. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कैमरे से चालान काटने की कार्रवाई जारी है। अभी तक यातायात पुलिस के द्वारा हाइटेक तरीके से की जा रही कार्रवाई की जद में अब तक 2572 लोग फंस चुके हैं। यातायात के सूबेदार दलवीर सिंह मार्को ने बताया कि छतरपुर में 12 जनवरी 2023 से यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब तक कैमरों के सामने नियम तोड़ते पाए गए 2572 लोगों को फोन पर ही चालान भेजे जा चुके हैं इनमें वे लोग शामिल हैं जो बाइक पर तीन सवारी चल रहे थे, हेलमेट का उल्लंघन कर रहे थे या फिर जिन लोगों ने सिग्नल को तोड़ा था।
76 हजार रुपए जुर्माना जमा हुआ ऑनलाइन
यातायात पुलिस ने बताया कि अब तक 2572 लोगों को चालान भेजे गए हैं जिनमें से कई लोग ऑनलाइन ही दण्ड की राशि अदा कर चुके हैं। 5 मार्च 2023 से पुलिस के द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जुर्माना चुकाने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी शुरू की गई है। अब तक 251 लोगों ने ऑनलाइन तरीके से 76400 रूपए की राशि ऑनलाइन जमा कर दी है। 1636 लोगों से 5 लाख 9800 रूपए की राशि वसूली जानी है। इसके अलावा 114 लोगों ने ट्रॉफिक थाने में जाकर 32350 रूपए की जुर्माना राशि जमा करा दी है।
मोबाइल पर भेज रहे संदेश
पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर के चौराहों पर लगाए गए कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की निगरानी कर रहे हैं और जो लोग इन कैमरों के सामने नियम तोडऩे नजर आ रहे हैं उन्हें हाइटेक तरीके से उनकी ही फोटो के साथ मोबाइल पर जुर्माना जमा करने का संदेश भेजा जा रहा है। छतरपुर जिले में जनवरी से यह कार्यवाही शुरू हुई थी। मार्च से इस कार्यवाही में अपडेशन किया गया और अब जुर्माने का भुगतान फोन पर संदेश मिलने के बाद ऑनलाइन ही किया जा सकता है।
नियमों का पालन न करने पर हर साल 250 से ज्यादा मौतें
जिले में हर साल 700 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। वहीं, 600 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में इलाज के दौरान होने वाला दर्द सहना पड़ रहा है। ज्यादातर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हो रही है। सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए यातायात के नियमों का पालन जरूरी है। लेकिन जिले में हो रहे ज्यादातर हादसों में ट्रैफिक रुल्स का पालन ही नहीं किया गया। दुर्घटना के समय वाहन चालकों ने यातायात के नियम को पालन नहीं किया, जिससे हादसे का शिकार हो गए। कई मामलों में एक पक्ष की गलती से दुर्घटना होती है, हालांकि हादसे का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ता है। सड़क हादसे से बचने के लिए ट्रैफिक नियम का पालन और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को बनाए रखने की जरूरत है। बाइक सवारों की दुर्घटना के मामलों में हेल्मेट न होने से भी कई लोग जान गंवा रहे हैं।
यातायात के अन्य नियमों का भी पालन नहीं
वहीं, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट को लेकर भी लोग लापरवाही करते पाए गए। मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, गति सीमा का उल्लंघन, यातायात संकेतकों का उल्लंघन, नो पार्किंग उल्लंघन, दो पहिया पर दो से ज्यादा सवारी बैठाने जैसे उल्लंघन के मामले पाए गए। लेकिन अब यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कैमरे की नजर है।
फैक्ट फाइल
तीन साल में हादसे- 2142
तीन साल के हादसों में मौत- 744
तीन साल में घायल- 1886
इनका कहना है
हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, जो लोग अब तक पुलिस से नजर बचाकर नियम तोड़ते थे उन्हें याद रखना चाहिए कि आप कैमरे की जद में हैं। अगर आपने नियम तोडऩे की कोशिश की तो आपके विरूद्ध हाईटेक कार्यवाही हो सकती है।
दलवीर सिंह मार्को, सूबेदार, यातायात थाना, छतरपुर
फोटो- सीएचपी३००५२३-71- आकाशवाणी तिराह पर लगे कैमरों से हो रहा चालान