
जवाहर रोड में उखडऩे लगी सड़क
छतरपुर. शहर केे जवाहर रोड में साल भर से गड्ढों में तब्दील सड़क में डामरीकरण कराया गया था। जो कुछ ही महीने भी नहीं टिक पाया और फिर से सड़क उखडऩे लगी है। यहां पर डामरीकारण के नाम पर डामर गिट्टी तो डाल दी, लेकिन डामर को सड़क की खुदाई कर डालने की बजाए ऊपर से ही डाल दिया गया। जिससे सड़क उखडऩा शुरू हो गया। यही हाल रहा तो सड़क कुछ ही समय में फिर से उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो जाएगी और लोगों को फिर से परेशानियों को सामना करना पडग़ा।
शहर के से गुजरे कानपुर-सागर नेशनल हाइवे और रीवा-ग्वालियर नेशनल हाइवे में की संयुक्त सड़क जवाहर रोड में बीते करीब डेढ़ वर्ष पहले से खराब था। इसपर करीब ८ महीने पहले यहां पर डामरीकरण किया गया था। जो ६-८ माह भी नहीं टिक सका और आकाशवाणी तिराहा से बस स्टेंड तक रोड उखडऩे के साथ ही गड्ढों में तब्दील होने लगा है। करीब एक वर्ष तब बडे-बडे गड्ढों में तब्दील होने के बाद स्थानीय विधायक, सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा बयानवाजी की। लेकिन फिर भी लोगों को गड्ढों से निजात नहीं मिली। इसके बाद मामला बढऩे के बाद एनएच द्वारा सड़क में डामरीकरण किया गया। लेकिन घटिया डामरीकरण होने के चलते ५-८ माह बाद ही उखडऩे लगा और फिर से सड़क में गड्डे होने लगे हैं। जिससे आने जाने वालों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
करीब ८ माह पहले रात में विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य पूरा किया गया था। लेकिन इस दौरान सही से रोलर नहीं चलाया गया। जिससे डामर की पकड़ सही नहीं हो सकी और इसके अलावा डामर के ऊपर चूना भी नहीं डाला गया। जिससे कुछ दिनों में वह उखडऩे लगा। जानकारों ने बताया कि डामर को सेट करने के लिए सड़क के कुछ हिस्से में नीचे डामर की खुदाई की जाती है ताकि डामर सही तरीके से सेट हो जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डामर के ऊपर डालने के कारण न केवल सड़क की ऊंचाई बढ़ गई, बल्कि डामर ठीक से सेट न होने के कारण उखडऩा भी शुरू हो गया है।
प्रतिदिन निकलते हैं भारी वाहन
शहर से गुजरे जवाहर रोड से दिन रात छोटे व भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है। यहां पर उसी के अनुरूप सड़क का निर्माण करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होने से कुछ ही महीनों में सड़क खराब होने लगती है और खराब होने वर्षों तक उसी हाल में रहती है।
Published on:
11 Nov 2023 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
