20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव में कलावती अनुरागी बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

पार्वती राजपूत नौगांव जनपद उपाध्यक्ष चुनी गई विधायक बनने से खाली हुए थे दोनों पद

2 min read
Google source verification
Parvati Rajput elected as Vice President of Nagaon

Parvati Rajput elected as Vice President of Nagaon

छतरपुर/नौगांव । जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत नौगांव के उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को उप चुनाव कराए गए। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-2 की सदस्य क लावती अनुरागी को निर्वाचन प्रक्रिया के बाद निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। कलावती चंदला से विधानसभा उम्मीदवार रहे कांग्रेस नेता हरप्रसाद अनुरागी की पत्नी हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में जिला पंचायत के 21 में से 18 सदस्य शामिल हुए। राजेश प्रजापति के चंदला विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का पद खाली होने पर उप चुनाव कराए गए हैैं। चुनाव के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कलावती के समर्थन में विधायक छतरपुर आलोक चतुर्वेदी, विधायक राजनगर विक्रम सिंह, विधायक बिजावर राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनीस खान, गुलाब यादव, मुन्ना पटेल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद अभी भाजपा समर्थित उम्मीदवार राजेश प्रजापति थे। उनके विधायक बन जाने के बाद सीट खाली होने पर उप चुनाव कराए गए हैं। उपचुनाव में भाजपा ने खास रुचि नहीं दिखाई और कांग्रेस की ोर से नामांकन भरने वाली कलावती अुनरागी अध्यक्ष बन गई है। ठीक इसी तरह से नौगांव में उपाध्यक्ष के विधायक बन जाने के बाद उपचुनाव कराए गए हैं।
पार्वती राजपूत बनी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष
जनपद पंचायत नौगांव के उपाध्यक्ष के लिए नौगांव जनपद कार्यालय में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाचन की प्रक्रिया की गई। उपाध्यक्ष के पद पर पार्वती राजपूत को निर्विरोध चुन लिया गया। कुल 25 सदस्यों में से 23 सदस्य निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल हुए ,जबकि 2 सदस्य नीरज दीक्षित तथा मीरा पटेल अनुपस्थित रहे। सुबह 11 बजे से एसडीएम बीबी गंगेले और एसडीओपी लाल देव सिंह तथा टीआई शिव प्रताप सिंह बघेल की मौजूदगी में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। गौरतलब है कि, पार्वती राजपूत अमा निवासी स्व. वीर सिंह राजपूत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी हैं। दोनों ही पदों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के चुने जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।