
अफोरडेबल हाउसिंग स्कीम कॉलोनी
छतरपुर. अफोरडेबल हाउसिंग स्कीम के तहत गौरैया रोड पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को नगर पालिका ने तैयार किया है। 36.14 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के तहत 228 फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं। इसमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 72 आवास लोगों को आवंटित किए जा चुके हैं। उपभोक्ता बैंक फाइनेंस की किस्तें भी अदा कर रहे हैं, लेकिन अब तक नगर पालिका उन्हें आवास की चाबियों नहीं दे पाई है।
एलआईजी-एमआईजी बुक नहीं हो पा रहे
निर्माण शुरू होने के बाद तीन साल के अंदर संबंधित ठेकेदार ने 228 फ्लैट की चार बिल्डिंग तैयार कर दी। लेकिन समय पर भुगतान न होने के कारण ठेकेदार ने फ्लैट में फिनिशिंग का कार्य रोक दिया गया। ठेकेदार का भुगतान होने के कारण निर्माण अब भी पूरा नहीं हो पाया है। गौरैया रोड पर 36.14 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग प्रोजेक्ट अंतर्गत तीन प्रकार के फ्लैट बनाए गए है। इसमें 19 ब्लॉकों का निर्माण कर 228 फ्लैट तैयार किए हैं। इसमें 72 ईडब्ल्यूएस की कीमत मात्र शासन की सब्सिडी मिलने के बाद ढाई लाख होने के कारण सभी की बुकिंग हो गई है। वहीं 60 एलआईजी जिसमें एक फ्लैट की कीमत 15 लाख रुपए और 96 एमआईजी जिसमें एक फ्लैट की कीमत 20 लाख रुपए है। जिस कारण एलआईजी और एमआईजी फ्लैटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। अभी तक दोनों मिलाकर महज 12 फ्लैट ही बुक हो पाए हैं।
लोन की किस्त चुका रहे हितग्राही
माया मिश्रा के पति ने सतीश मिश्रा ने बताया दो साल पहले नगर पालिका के द्वारा 20 हजार रुपए की रसीद काटकर, शेष रुपए का लोन बैंक के माध्यम से हितग्राही के नाम कराया गया था। जिसका मेरे द्वारा लगातार डेढ़ साल तक ब्याज दिया गया। अब आवास न मिलने की आस छोडक़र मैंने बैंक लोन का ब्याज देना बंद कर दिया है। मेरा परिवार किराए के मकान में रहा रहा है। वहीं नगर पालिका द्वारा आवास देने के नाम पर हम लोगों से बैंक में प्रतिमाह पैसा जमा करवाया गया। पीएम आवास योजना (ईडब्ल्यूएस) के अंतर्गत बनाए गए 72 फ्लैट की बुकिंग तीन साल पहले लॉटरी सिस्टम से कर दी गई थी। इसके साथ ही सभी लोगों के नाम पर आवास भी अलॉट कर दिए गए। जिसमें से 15 लोगों को बैंक से ऋण स्वीकृत कर दिया गया और उनके खातों से किस्त कटना शुरू हो गई। कुछ हितग्राहियों की प्रतिमाह किस्त भी कट रही है लेकिन अभी तक उन्हें अपने आवासों की चाबियां नहीं मिल पाई।
इनका कहना है
काम पूरा होते ही लोगों को चाबियां मिल जाएंगी गौरैया रोड पर बन रहे फ्लैटों का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। जिसमें फ्लोरिंग, दरवाजे, खिडक़ी और पुताई का कार्य चल रहा है, पूर्ण होते ही हितग्राहियों को चाबियां सौंप दी जाएगी। इसमें करीब एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा।
विद्या प्रसाद पटेरिया, योजना प्रभारी
Published on:
30 Sept 2023 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
