
छतरपुर. वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने के बाद प्रदेश को एक और हाईटेक रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने जा रही है, ये रेलवे स्टेशन सोने की तरह दमकता हुआ नजर आएगा, अच्छी बात यह है कि इसकी आकृति महलों की तरह होगी और सोने की तरह दमकता हुआ नजर आएगा, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस रेलवे स्टेशन के फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, यहां आनेवाले यात्रियों को पार्किंग से लेकर एटीएम, पुलिस, रेस्टोरेंट, होटल आदि सभी सुविधाएं मिलेगी।
पुरातन कला-संस्कृति और मंदिरों को लेकर विश्व प्रसिद्ध खजुराहो को पर्यटन के नक्शे पर और उभारने के लिए यहां के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। रेलवे ने नए स्टेशन का मॉडल जारी कर दिया है। विशेष लाइटिंग से नया स्टेशन सोने की तरह चमकेगा। इसमें खजुराहो के पौराणिक मंदिरों के साथ देश के प्रमुख मंदिरों की झलक होगी। इसके अलावा बुंदेलखंड के गौरव महाराजा छत्रसाल की झलक भी दिखाई देगी। मॉडल लॉन्च होने के बाद कहा जा रहा है कि स्टेशन का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है।
रेलवे के जीएम और डीएम ने नए स्टेशन पर प्रेजेंटेशन भी दिया। स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि खजुराहो रेलवे स्टेशन के नए मॉडल की लॉन्चिंग बुंदेलखंड की जनता के लिए खुशी का अवसर है।
खजुराहो वर्ल्ड हैरिटेज साइट्स में शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश की आइकॉनिक सिटीज में शामिल किया है। यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी है। खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किए जाने से खजुराहो और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास होगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
15 साल पहले मिला था स्टेशन
खजुराहो का मौजूदा स्टेशन 2008 में बना था, जब झांसी-मणिकपुर लाइन की शुरुआत हुई। यहां प्रतिदिन करीब तीन हजार यात्रियों की आवाजाही होती है। खजुराहो से भोपाल (मध्य प्रदेश), उदयपुर (राजस्थान) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए सीधी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। कई दूसरी ट्रेनें यहां से गुजरती हैं।
Updated on:
05 May 2023 05:11 pm
Published on:
05 May 2023 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
