
नापतोल विभाग द्वारा नियमित निगरानी नहीं करने से दुकानों में हो रही घटतौली
छतरपुर. नापतौल विभाग के अधिकारी शहर के दुकानदारों के यहां उपयोग किए जा रहे तराजू, बांट, कांटे, मीटर, लीटर, मीटर आदि का सत्यापन कार्य करने में रुचि नहीं ले रहे है। इस हाल में शहर की दुकानों पर रोजमर्रा का सामान खरीदने वाले ग्राहक अमानक तौल व माप होने से ठगे जा रहे हैं। यहां तक कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते कुछ जगह पत्थर के बांटों का इस्तेमाल हो रहा है, तो कहीं बिना सील लगे तराजू, बांट, कांटे, लीटर व मीटर का इस्तेमाल हो उपयोग देखा जा सकता है। बावजूद इसके नापतौल विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
शहर में करीब १० हजार से अधिक ऐसे दुकानदार हैं, जो नापतौल के उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इनमें ७० फीसदी दुकानदारों के उपकरणों पर नापतौल विभाग की सील नहीं लगी है। इनमें से कई दुकानों में तराजु, बांट आदि सही नहीं हैं। जहां पर घटतौली की जा रही है। यहां पर घटतौली पकड़े जाने के दौरान दुकानदार अपनी गलती न मानकर सामान देने से भी मना कर देता है।
दुकानदारों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तराजू, बांट, कांटे, लीटर व मीटर का सत्यापन करने व सील लगाने के लिए नापतौल विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जागरूकता शिविर लगाए जाने का प्रावधान है। लेकिन छतरपुर शहर के साथ-साथ जिले में विभागीय स्तर पर कोई प्रयास नहीं किए गए। जिला स्तर पर पूर्व में कुछ शिविरों का आयोजन भी किया गया, लेकिन जानकारी व जागरूकता के अभाव में विकास खंड स्तर के ज्यादातर दुकानदार इन शिविरों में नहीं गए। बावजूद इसके नापतौल विभाग द्वारा नापतौल में इस्तेमाल हो रहे उपकरणों की जांच शहर में नहीं की जा रही है।
वहीं विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना देने के बाद वह शिकायत करने के लिए कहते हैं। जिससे अपनी व्यस्तता के चलते लोग शिकायत नहीं करते हैं और बीते वर्षों में विभाग के पास शिकायतें नाम मात्र की ही पहुंची हैं।
Published on:
30 Oct 2022 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
