
सर्विस लेन से लगी शराब दुकान व आसपास शराब पीते लोग
खजुराहो-झांसी फोरलेन (एनएच-39) पर अवैध तरीके से चल रही कंपोजिट शराब दुकानों के खिलाफ कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर संयुक्त टीम ने जांच की, जिसमें घोर लापरवाही का खुलासा हुआ है। एसडीएम अखिल राठौर ने अपनी जांच में पाया कि हाइवे के सर्विस लेन में स्थित बृजपुरा के पास महाकाल एसोसिएट के ठेकेदार नवीन और प्रवीण पांडेय द्वारा संचालित कंपोजिट शराब दुकान को हटाने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है।
इसके अलावा, सरानी में स्थित शिवम मिश्रा की कंपोजिट दुकान भी शॉर्टकट रास्ते से हाइवे के 180 मीटर की दूरी पर पाई गई है, जिसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए हटाने की सिफारिश की गई है। एसडीएम ने यह भी उल्लेख किया कि इन दुकानों के ठेकेदारों द्वारा हाइवे बोर्ड प्रदर्शित करके नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
एसडीएम ने महोबा अंडरब्रिज के पास स्थित ठेकेदार शिवम मिश्रा की कंपोजिट शराब दुकान में खुली शराबखोरी की जानकारी दी है। संयुक्त टीम की जांच में यह खुलासा हुआ कि दुकान खुले में बियर बार की तरह संचालित हो रही थी, जिसमें अंडा, नमकीन, पानी और चखने के सामान की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा, हाइवे के सर्विस लेन से 25 मीटर की दूरी पर स्थित नगरीय क्षेत्र की कंपोजिट दुकान में भी नियमों का उल्लंघन पाया गया।
एसडीएम अखिल राठौर ने कलेक्टर से प्रतिवेदन के जरिए आग्रह किया है कि कंपोजिट शराब दुकानों में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आबकारी विभाग को निर्देशित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हाइवे में प्रदर्शित सस्ती शराब और ठंडी बीयर के बोर्ड को हटवाया जाए और संबंधित दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने बृजपुरा और सरानी में स्थित कंपोजिट शराब दुकानों को हटाने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है और महोबा अंडरब्रिज के पास स्थित दुकानों की अनियमितता और नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की सिफारिश की है।
Updated on:
06 Mar 2025 01:05 pm
Published on:
06 Mar 2025 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
