
पापा-मम्मी ने बच्चों ने सिखाएं पुराने खेल, घर में रहकर खेलने के तरीके भी समझाए
राहुल जैन,बम्होरी. एक महीने से कोरोना के संक्रमण के खौफ के बीच चल रहे लॉक डाउन में बच्चों को संभालना सबसे कठिन काम हैं। हर समय घरों के बाहर, मोहल्लों और गांव की गलियों में धमाचौकड़ी मचाने वाले बच्चे कैसे लॉक रह सकते हैं, यह जानने के लिए पत्रिका ने गांव की गलियों मे घूमकर जायजा लिया।
इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई, उसने हमारे भ्रम को दूर किया। साथ ही साबित किया कि लॉक डाउन हो कफ्र्यू, बच्चों को खेल चाहिए ही। फिर इसके लिए पापा, मम्मी घोड़ा बनें या फिर अपने जमाने के खेल बच्चों को सिखाकर घर में ही उनका समय गुजारें। सुनवाहा गांव में ऐसी बहुत सी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें बच्चे घर में ही रहते हुए अलग-अलग खेल में व्यस्त नजर आए। जबकि उनके बड़े बच्चों के खेल को देखकर स्वयं की यादें ताजा करते हुए। ऐसे नजारे महीने भर से गांव में देखे जा रहे हैं। शहर भी इससे अछूता नहीं है।
छोटे बच्चे पापा को बना रहे घोड़ा, चला रहे चका
गांव के अलग-अलग घरों का जायजा लेने के बाद नजर आया कि ५ साल तक के बच्चे घर में रहते हुए सबसे ज्यादा इंजॉय कर रहे हैं। इस दौरान वह पापा को घोड़ा बनाकर घरों में दौड़ा रहे हैं। घर में खराब पड़े पहिया, चाक को दौड़ाकर रेस कर रहे हैं। सांप-सीढ़ी और झूला भी उनका समय काटने कारगर साबित हो रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चों का सबसे बड़ा खेल बड़े बच्चों के खेल को बिगाडऩा भी हैं। जो भी घरों में देखने मिल रहा हैं। खास बात यह है कि इस दौरान बच्चों को बुजुर्गांे से भी काफी टिप्स मिल रहे हैं।
मध्यम बच्चों ने मम्मी-पापा से सीखे पुराने खेल
सड़कों पर भागते हुए सबसे ज्यादा 6 से 14 साल के बच्चों को देखा जाता हैं। जिन्हें रोकना भी मुश्किल होता हैं। इन्हें रोकने के लिए मम्मी-पापा ने कुछ ऐसे गेम्स सिखा दिए हैं, जो उन्हें घर में ही रख रहे हैं। घर में बच्चे अट्ठू, कौंड़ी, चपेटा, लूडो, पत्थर फेंक, लंगड़ी, गुप्पा फेंक, लुका छुपी, गदा पद्द, बॉल पासिंग, राजा, मंत्री, चोर, सिपाही, कौन बनेगा करोड़पति जैसे खेलों में घरों में ही व्यस्त नजर रहे हैं। यह बच्चे पूरे समय से इन खेलों में इन दिनों व्यस्त हैं। जिससे इनका भरपूर मनोरंजन भी हो रहा और हारने पर तकरार भी। जिसे देख मम्मी-पापा भी अपने समय को याद कर रहे हैं। खास बात यह है कि इन खेलों की वजह से बच्चे टीवी और मोबाइल से भी दूर हैं।
Published on:
24 Apr 2020 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
