
Lots of garbage and filth, citizens upset
छतरपुर. इन दिनों नगर प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। जहां-तहां गंदगी की भरमार है। शहर में कुल ४० वार्ड हैं। अधिकांस वार्डों में सफाई नहीं की जा रही है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण वार्डों की नालियां कचरें और गंदगी से पटी पड़ी हैं। जिससे यहां हल्की बारिश में ही पानी सड़कों पर आ जाता है। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि महीनों से सफाई नहीं होती। कई बार पार्षद कहा गया लेकिन नहीं सुना जिसके बाद नगर पालिका में शिकायत करने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जिससे परेशान होकर लोगों ने स्वयं ही अपने आसपास की सफाई करना शुरू कर दी है। सफाई कर्मचारी वार्ड में कब आते हैं लोगों को पता ही नहीं चलता।
लोकनाथपुरम कॉलोनी निवासी आशा रावत, लता चौरसिाया, नीरज रावत, मीरा तिवारी, विमला पटैरिया, मेघा मिश्रा आदि ने बताया कि कॉलोनी में करीब एक वर्ष से नालियों की सफाई नहीं कराई गई है। जिसके कारण नालियां कई जगह से चोक हो गई हैं और बाकी में कचरा और गंदगी भरी हुई है। जिससे यहां पर हमेश दुर्गंध आती रहती है और हल्की सी बारिश में ही नालियों का पानी और कचरा सड़कों में और घरों के दरवाजे पर आ जाता है। जिससे उन्हें खासी परेशानी हो रही है।
वहीं शहर के चौबे कॉलानी गनेश कुशवाहा, धीरज, मुकेश, शांति नगर कॉलोनी निवासी शारदा मिश्रा, अन्नू विश्वकर्मा, दीप्ती ने बताया कि कॉलोनी में महीने में एक या दो बार कुछ स्थानों में की साफ सफाई की जा रही है। लेकिन नालियों में सफाई नहीं की जा रही है। जिससे दिन भर दुगंध आती रहती है।
चेतगिरी कॉलोनी निवासी ब्रजेंद्र, अरविंद साहू, मुकेश पटेल, जयेंद्र आदि ने बताया कि कॉलोनी में कुछ स्थानों में करीब एक वर्ष बाद नालियों की सफाई की गई। लेकिन नालियों से निकला कचरा किनारे में ही डाल दिया गया। जिससे बारिश होने पर वह कचरा फिर से नाली में चला गया जिससे फिर से नाली का पानी बाहर आने लगा। वहीं शहर के बाहरी इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके यहां पर नगर पालिका द्वारा साफ सफाई नहीं कराई जा रही है। उन्हें जब भी सफाई करानी होती है तो स्वीपरों को रुपए देकर की कार्य कराना पड़ रहा है।
सड़क पर फैल रहा है कचरा- शहर के विभिन्न वार्डों में कूडा दान रखे हैं लेकिन अधिकांश यह कूडा दान नालियों के किनारे रखे गए हैं। जहां पर आस पास के लोगों द्वारा कचरा फैका जा रहा है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा यहां से कचरे का उठाव नहीं कराया जाता है। जिससे वह कचरा नालियों में बह जाता है और नालियां चोक हो जाती है। जिससे बारिश में नालियों का पानी और कचरा सड़कों पर आ रहा है।
हमारी ओर से सभी स्थानों में सफाई करने के लिए निर्देशत किया जाता है। अगर कहीं पर साफ सफाई नहीं हो पा रही है। तो इसकी जानकारी कर वहां पर सफाई कर्मियों को भेजा जाएगा और सफाई कराई जाएगी। हमारा लक्ष्य शहर को साफ और स्वच्छ रखना है।
अरुण पटैरिया, सीएमओ, नगर पालिका छतरपुर
Published on:
09 Sept 2019 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
