Maharaja Chhatrasal, demand, Khajuraho, Airport, chhatarpur hindi news, madhya pradesh news in hindi
छतरपुर. अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा पा चुके पर्यटन नगरी खजुराहो एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा छत्रसाल के नाम से किए जाने की मांग शुरू हो गई है। राजनगर विधायक विक्रम सिंह ने यह मांग विधानसभा में उठाई है। विधानसभा के सदन में अशासकीय संकल्प की मांग पर राज्य सरकार ने इस आशय का पत्र शीघ्र ही केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्री को भेजने का आश्वासन दिया है।
विधायक विक्रम सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान बीते 18 मार्च को अशासकीय संकल्प के माध्यम से पर्यटन नगरी खजुराहो के एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा छत्रसाल के नाम से किए जाने का प्रस्ताव पेश किया। विधायक सिंह ने प्रस्ताव में महाराजा छत्रसाल की जीवनगाथा का उल्लेख किया लेकिन राज्य शासन के उड्डयन मंत्री लालसिंह आर्य ने खजुराहो एयरपोर्ट केंद्रीय विमानन के आधिपत्य में होने के कारण प्रस्ताव को अस्वीकृत किया।
यहां मौजूद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्थिती को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार की ओर से कहा कि यदि विधायक सिंह इस अशासकीय संकल्प को वापस लेते हैं तो प्रदेश सरकार की ओर से एक पत्र केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पीए राजू को लिखकर इस मांग को प्रमुखता से लेकर सिफारिश की जाएगी। विधायक सिंह की इस मांग से उम्मीद बंध गई है कि राज्य सरकार की पहल पर खजुराहो एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा छत्रसाल के नाम से हो सकता है।