15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 से 17 जून तक होगी महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

उत्तरपुस्तिका जमा करने के 7 दिन पहले बेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे प्रश्न पत्रस्नातक अंतिम वर्ष नियमित व व्यावसयिक और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की होगीं परीक्षाएं

2 min read
Google source verification
7 दिन पहले बेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे प्रश्न पत्र

7 दिन पहले बेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे प्रश्न पत्र

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ओपन बुक पद्धि से 3 से 17 जून तक परीक्षाएं आयोजित कराने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की समय सारणी जारी की है। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र 7 दिन पहले विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने ओपन बुक पद्धि से परीक्षा कराने के लिए छह जिलों में 183 कलेक्शन सेंटर बनाए हैं, जहां विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कर सकेंगे। इसके अलावा ऐसे परीक्षार्थी जो महाविद्यालयों में बनाए गए 183 सेंटरों में नहीं पहुंच सकते, उन्हें डाक से भेजने की सुविधा मिलेगी। सहायक कुल सचिव गोपनीय प्रकोष्ट महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक से कॉपी भेज सकंगे।

ये रहेंगी परीक्षा की तारीखें
स्नातक अंतिम वर्ष नियमित, पूरक की परीक्षा 3 जून से 17 जून के बीच होगी। 3 से 6 जून के बीच हुई परीक्षा की उत्तरपुस्तिका 10 से 17 जून तक जमा कराई जाएंगी। वहीं 14 जून की परीक्षा की कॉपी 21 से 23 जून तक जमा कराई जाएंगी। वहीं स्नातक अंतिम वर्ष व्यावसायिक परीक्षाएं भी 3 से 17 के बीच होंगी। इसी तरह स्नातकोत्तर चतुर्थ वर्ष की परीक्षा 17 जून को आयोजित की जाएगी। जबकि 24 जून तक कॉपियां जमा कराई जा सकेंगी।

ए फोर साइज की होगी उत्तरपुस्तिका
ओपन बुक पद्धि से हो रही परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तरपुस्तिका जमा होने के 7 दिन पहले महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर जारी किए जाएंगे। सभी नियमित विद्यार्थी लिंक के जरिए प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र की उत्तरपुस्तिका ए फोर साइज की होगी। जिसे हर विषय के लिए निर्धारित समय पर संग्रहण केन्द्र पर जमा कर पावती लेनी होगी। डाक से भेजी गई उत्तरपुस्तिका चार दिन के अंदर विश्वविद्यालय को भेजना होगी। उसके बाद उत्तरपुस्तिका स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्याल में एक प्रकोष्ठ बनाया गया है।

दूसरे लिखाई कॉपी तो होगी कार्रवाई
उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थी द्वारा स्वयं की हस्तलिपि में लिखी जाएगी। उत्तरपुस्तिका में एक से अधिक हस्तलिपि पाी जाती है या फोट कॉपी जमा की जाती है तो ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी पर अनुचित साधन प्रकरण कर कार्यवाही की जाएगी। उत्तपुस्तिका पर रोल नंबर, नामांकन क्रमांक, महाविद्यालय का नाम, विषय, प्रश्नपत्र का शीर्षक काले या नीले पेन से परीक्षार्थी की राइटिंग में उत्तरपुस्तिका के मुख्यपृष्ठ पर अंकित किया जाएगा।

स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक परीक्षाओं की समय सारणी जारी की गई है। उत्तरपुस्तिका जमा करने के लिए 183 सेंटर बनाए गए हैं। वहीं डाक की सुविधा भी दी गई है।
डॉ. बहादुर सिंह परमार, परीक्षा नियंत्रक, विवि


बड़ी खबरें

View All

छतरपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग