
Chhatarpur Local, Chhatarpur Latest, Chhatarpur Current, Chhatarpur Daily News, Chhatarpur District News, Chhatarpur, Madhya Pradesh
खजुराहो. छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने बुन्देलखंड के पर्यटन स्थल खजुराहो, ओरछा, जटाशंकर, भीमकुण्ड, पन्ना के धामी मंदिरों सहित अन्य स्थलों को खोजकर सभी के रोड मैप तैयार करके एक टूरिज्म सर्किट बनाने की बात कही है। साथ ही कांग्रेस द्वारा जारी वचन पत्र के अनुसार शीघ्र ही प्रदेश के समग्र विकास को आगे बढ़ाने का भरोसा दिया। राठौर ने मौके पर मुलाकात करने पहुंचे सरपंच संगठन की मांग पर मनरेगा योजना से सुदूर इलाके की सड़कें और नवीन तालाब के काम शुरू कराने का आश्वासन भी दिया। प्रभारी मंत्री ने कर्जमाफी योजना में सहयोग करने का आग्रह किया और कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आवेदन भरवाए और यदि कोई गड़बड़ी सामने हो तो उसे उजागर भी करें। इस मौके पर महाप्रसाद पटेल, नरेन्द्र शर्मा, जयवीर सिंह, सलमान खान, जाबेद खान, आनंद चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।
प्रदेश शासन के वाणिज्य एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर पर्यटन नगरी खजुराहो पहुंचे। जहां स्थानीय विधायक विक्रम सिंह नातीराजा और नगर पंचायत अध्यक्ष कविता सिंह ने उनका स्वागत किया। स्थानीय मेला मैदान पर महाराजा स्पोट्र्स क्लब तथा नगर परिषद खजुराहो के सहयोग द्वारा आयोजित स्व.महाराजा भवानी सिंह जूदेव क्रिकेट टूर्नामेंट में मंत्री राठौर ने विधायक नातीराजा की गेंद पर बल्लेबाजी करते हुए मैच का शुभारंभ किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कविता सिंह तथा आयोजन समिति के साथ-साथ खेलप्रेमियों के आग्रह को स्वीकारते हुए राठौर ने कहा कि, खजुराहो विश्व पर्यटन स्थल है, यहां खिलाडिय़ों के लिए एक अच्छा स्टेडियम होना जरूरी है,नगर परिषद इस आशय का प्रस्ताव तैयार करके भेजे, जिसे वे और राजनगर विधायक राज्य शासन के खेल मंत्री से चर्चा करके स्वीकृत कराने का कार्य करेंगे।
Published on:
29 Jan 2019 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
