
Chhatarpur
छतरपुर। मेडिकल कॉलेज छतपुर में खोलने को लेकर छतरपुर में लगातार अभियान चला रहा है। एक तरफ हस्ताक्षर अभियान और बैठकें हो हरी हैं, वहीं दूसरी ओर शहर के लोग मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए अपनी जमीनें तक देने लग गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक चतुर्वेदी पज्जन ने अपनी पूर्व की घोषणा के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना वचन पत्र कलेक्टर को सौंप दिया है। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान कर सरकार और विरोधियों को चकित कर दिया है। अपने पूर्व निर्धारित ऐलान के मुताबिक पज्जन भैया सोमवार को शाम 4 बजे कलेक्टर को अपना वचन पत्र सौपने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे छतरपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सरकार को अपनी 25 एकड़ जमीन और 11 लाख रुपए देने के लिए वचनबद्ध हैं। सरकार को अगर उनकी जमीन ठीक नहीं लगती तो सरकार इस जमीन को बेचकर छतरपुर के 10 किमी क्षेत्र में कहीं भी मेडिकल कॉलेज खोल सकती है। उन्होंने कहा की सरकार अब कोई भी बहाना नहीं बनाए। छतरपुर सभी मापदंडों पर खरा है और मेडिकल कॉलेज छतरपुर की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री इस मेडिकल कॉलेज को दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ या सतना में खोले जाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि छतरपुर भौगोलिक दृष्टि से इन सभी जिलों के मुकाबले ज्यादा जरूरतमंद और अनुकूल है। उन्होंने कहा कि छतरपुर में मेडिकल कॉलेज खोले जाने से लगभग 50 लाख मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने भाजपा नेताओं से भी अपील की है कि वे छतरपुर की इस लड़ाई को विधानसभा में मजबूती से उठाएं ताकि छतरपुर दोबारा ठगा न जा सके।
कलेक्टर रमेश भंडारी को वचन पत्र सौपने के पहले पज्जन चतुर्वेदी छत्रसाल चौक पर मेडिकल संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने हस्ताक्षर करते हुए समिति के पदाधिकारियों राजू सरदार, विनय पटैरिया, मुन्नू दुबे, चीनी राजा आदि को अपने वचन पत्र की एक कॉपी भी सौंपी। इसके बाद वे समिति मेडिकल संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ पैदल ही कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को अपना वचन पत्र सौंपा। इस अवसर पर मेडिकल मोर्चा के सदस्य श्याम किशोर अग्रवाल, हरि अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, आनंद शुक्ला, कांग्रेस नेता राजेन्द्र अग्रवाल, अदित सिंह, पप्पू चौरसिया, शिवानी चौरसिया, स्मिता खरे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
पूर्व नपा उपाध्यक्ष ने भी दी एक एकड़ जमीन :
मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए शहर के लोग लगातार आर्थिक संसाधन जुटा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व नपा उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने अपनी एक एकड़ जमीन बेंचकर पांच लाख रुपए सरकार को देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वे बृजपुरा स्थित अपनी पैतृक जमीन को बेंचकर पांच लाख रुपए छतरपुर में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए देने तैयार हैं।
कर्मचारियों और योग साधकों ने दिया समर्थन :
मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भारतीय मजदूर संघ भी हिस्सा ले रहा है। इसके अलावा छत्रसाल चौक पर चल रहे अभियान में शामिल होने सोमवार को सहकारिता के कर्मचारियों ने पहुंचकर अपने हस्ताक्षर किए। इसके अलावा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के योग साधकों ने भी यहां पहुंचकर हस्तारक्ष अभियान में हिस्सा लिया। उधर मेडिकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा ने रविवार की रात कल्याण धर्मशाला में बैठक का आयोजन करके आगे की रणनीति तय की। मोर्चा के सदस्य घर-घर जाकर लोगों के हस्ताक्षर करवा रहे हैं।
Published on:
27 Feb 2018 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
