
Mill wishes program
नौगांव। मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत नौगांंव अनुभाग में नामांकित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने सरकारी स्कूलों में पहुंचकर पुस्तकों का वाचन किया और कहानियां सुनाई। साथ ही अपनी तरफ से बच्चों को तरह तरह के उपहार भेंट किये। मिल बांचे कार्यक्रम की शुरूआत में रेडियों में प्रसारित प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया।
बीएसी अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर रमेश भंडारी, पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना एवं डिप्टी कलेक्टर प्रियांशी भवर सबसे पहले प्राथमिक शाला दौरिया पहुंचे। यहां बाल केबिनेट के बच्चों ने फूलों से अतिथि गुरूओं का सम्मान किया। अधिकारियों ने बच्चों को प्रेरक कहानियां सुनाई और प्रश्न पूछें। इसके बाद बच्चों को कॉपी, किताब, पेन, टॉफी आदि उपहार भेंट किए। प्राथमिक शाला अलीपुरा में कलेक्टर रमेश भंडारी ने बच्चों से रूबरू हुए। उनसे प्रश्न पूछें। सामान्य ज्ञान पर आधारित इन प्रश्नों का सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। कलेक्टर ने छात्रा प्रियांशी अनुरागी से प्रश्न पूछा कि शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है। इसी तरह छात्रा तान्या सिंह गौर से प्रश्न पूछा कि 25 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है। दोनों छात्राओं द्वारा सही जवाब देने पर कलेक्टर ने 1001 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया। इस दौरान स्कूलों में बेहतर साफ-सफाई और बच्चों में अनुशासन देख अधिकारियों ने सराहना की। इसी तरह क्षेत्रीय विधायक मानवेन्द्र सिंह ने माध्यमिक शाला पुतरया पहुंचकर पुस्तक का वाचन किया और बच्चों से संवाद कर उन्हे उपहार प्रदान किए। सहायक संचालक शिक्षा जेएन चतुर्वेदी ने माध्यमिक शाला सिंगरावनकलां, एसडीएम बीबी गंगेले ने देवपुर, एसडीओपी लालदेव सिंह ने माध्यमिक शाला चंदौरा, जनपद सीईओ डॉ. हरीश केशरवानी ने छातीपहाड़ी, सीएमओ पवन शर्मा ने देवीमंदिर नौगांव, बापू डिग्री कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दीपक दीक्षित ने माध्यमिक शाला बिलहरी, बीआरसीसी अनूप खरे ने लुगासी पहुंचकर मिल बांचे कार्यक्रम के तहत पाठ का वाचन किया और बच्चों से प्रेरणादायी संवाद किया। साथ ही बच्चों को पेन, कॉपी, कम्पॉस, टॉफियां भेंट की। बीएसी अनुपम त्रिपाठी, राजकुमार अनुरागी, रौली निगम, सीएसी विक्रम सिंह राय ने देवीमंदिर नौगांव, सीएसी ममता राय ने कुम्हारटोली के स्कूलों में पहुंचकर शासन की मंशा अनुसार मिल बॉचें कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों को कहानियां सुनाकर वार्तालाप किया। पूरे विकासखंड में 1565 वालंटियर्स का पंजीयन किया गया था। जिसमें से करीब 900 वालंटियर्स मिल बांचे कार्यक्रम के तहत अपनी पंजीकृत शालाओं में पहुंचे और बच्चों को उपहार भेंट किए।
Published on:
01 Sept 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
