23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधेरे में गुम हो गया एक गांव, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा चमत्कार, ग्रामीण कर रहे शिव को याद

बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

2 min read
Google source verification
Miracle

छतरपुर/सरवई। क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोयरा के मजरा तुरकनपुरवा गांव में पिछले 15 दिन से विजली गुल है। जिसको लेकर गांव के लोगों में खासी नाराजगी है। बहीं बोर्ड की परीक्षा नजदीक होने से गांव के छात्रों को पढ़ाई करने के लालटेन और चिमली का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे उन्हैं भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके जानकारी ग्रामीणों द्वारा कई बाद विभाग हो दी गई। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तुरकनपुरवा गांव के रहने वाले आलम खांन, दिनेश कुशवाहा आदि ने बताया कि गांव में 15 दिन से बिजली नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि पास के ही कौथेहा के पास लगे ट्रांसफार्मर से तुरकनपुरवा में बिजली की सप्लाई होती थी। करीब १५ दिन पहले वहां का ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है। वहीं गांव के लोगों ने गांव में नया विद्युतीकरण जल्दी से जल्दी करने के लिए एक माह पहले विद्युत अभियंता गौरिहार को आवेदन भी दिया था। लेकिन अभी तक नया विद्युतीकरण नहीं किया गया। १५ दिनों से बिजली नहीं होने की शिकायत भी बिजली विभाग के अधिकारियों की गई है। अभी तब कोई कार्यवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की बोर्ड की परीक्षा नजदीक आ चुकी है। रात्रि के समय बच्चों का अध्ययन करने में परेशानी हो रही है।

पानी निकालते समय कुएं में गिरा बृद्ध, हालत गंभीर
छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र में चंद्रनगर गांव में अपने खेत में रखवाली कर रहा एक बृद्ध पानी निकालते समय कुएं में गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चंद्रनगर गांव निवासी हल्केराम पटेल (६५) पिता दयाराम पटेल रविवार को रात करीब ९ बजे गांव के बाहर अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान वह पानी पीने के लिए झोपड़ी के पास में ही स्थित कुएं से पानी निकालने लगा। तभी वह अचानक कुंए में जा गिरा। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख आस पास मौजूद लोगों ने कुएं में कूद कर उसकी जान बचाई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।