20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंदर का थाने में कोहराम, प्रधान आरक्षक की नाक में काटा

मंकी ने आरक्षक का पैर भी काटा, थाने में मची भगदड़

2 min read
Google source verification
monkey_bamitha_chhatarpur.jpg

छतरपुर. जिले के बमीठा में बंदर ने थाने में ही आतंक मचा दिया। बंदर ने पहले प्रधान आरक्षक की नाक में काटा और फिर आरक्षक पर हमला कर उसका पैर में काट लिया। बंदर के ताबड़तोड़ हमले को देख थाने का स्टाफ भागा तब कहीं जाकर बंदर को भगाया जा सका। बंदर इससे पहले कस्बे में कई लोगों पर हमला कर चुका है।

बमीठा कस्बे में बीती दिनों से लोग बंदर के उत्पाद से परेशान हैं, आए दिन बंदर किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना भी दी लेकिन टीम नहीं पहुंची। जिसके फलस्वरूप सोमवार को थाना में ड्यूटी करने के दौरान प्रधान आरक्षक बसीर खान पर बंदर ने हमला कर नाक में काट लिया।

बमीठा कस्बे में बीते 3-4 दिनों से बंदर के उत्पाद से परेशान हैं और तीन-चार दिनों में बंदर से करीब 10 लोगों पर हमला कर दिया। जिससे लोग घायल हो गए। वहीं सोमवार को सुबह करीब 5 बजे बमीठा थाना में ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक बसीर खान पर बंदर ने हमला कर नाक में काट लिया। वहीं आरक्षक नीलध्वज सिंह के पैर में काट लिया। जिससे वह घायल हो गए। घटना को देख साथियों ने बंदर को भगाया गया। वहीं इसी सूचना फिर से वन विभाग को दी गई।

बताया जा रहा है कि बंदर ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों पर बंदर ने हमला कर कई बच्चों को काटा और कई ग्रामीणों को भी बंदर ने काटा है। इसके अलावा माध्यमिक विद्यालय बमीठा में अरविंद्र कुशवाहा को 10 बजे सुबह हाथ में काट लिया। देवांश सिंह घर के बाहर खेल रहा था उसके हाथ में काट लिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस समय बमीठा में रहने वाले लोग बंदर के आतंक से दहशत में जी रहे हैं, लेकिन वन विभाग और प्रशासन के द्वारा इस और अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।