5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर में बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप, इस तरह लापरवाही से काम कर रहा प्रशासन

फागिंग मशीन कब खरीदी गई, मुझे पता नहीं, अभी एक दिन मशीन चलवाई गई थी।

2 min read
Google source verification
Mosquito outbreak in the city Careless administration

Mosquito outbreak in the city Careless administration

बड़ामलहरा। नगर में बढ़ रहे मच्छर के प्रकोप रोकने को लेकर स्थानीय नगर प्रशासन पूरी तरह से उदासीन नजर आ रहा है। प्रशासन की उदासीनता आम नागरिकों पर भारी पड़ रही है। मच्छरों के दंश से नगर में बीमारियां बढ़ रहीं हंै। समूचे नगर में आलम यह है कि घर के बाहर खडा होना और बैठना मुश्किल है। नगर में मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए एक दसक पूर्व एक फोग मशीन खरीदी गई थी। आमजन की माने तो खरीदी दिन से अभी तक मशीन का एक या दो बार ही प्रदर्शन किया गया है। नगर परिषद ने मच्छर भगाने के लिए बर्ष 2006 में भी एक फोग मशीन खरीदी थी। दस वर्ष से अधिक का समय गुजरनें के बाद कुछ बार ही इस मशीन का उपयोग किया गया। विभागीय सूत्रों की मानें तो सिर्फ कागजों में ही मशीन चल रही है। खराब हो रही है और सुधर भी रही है। मशीन चलनें और मशीन की खराबी में सुधार के खेल में अब तक हजारों रुपऐ फूकें जा चुके हैं लेकिन इसका तनिक भी लाभ आमजन को नहीं मिला है। जागरूक लोगों ने अनेकों बार नगर परिषद कार्यालय जाकर मच्छर रोधी अभियान शुरु करने की बात कहीं तो अधिकारियों का एक ही जबाब होता है कि मच्छर रोकने के लिए हमारे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल फोग मशीन खराब है सुधरने के बाद वार्डो में मशीन चलाई जाऐगी। अधिकारियों को ऐसा कहते और आमजन को ऐसा सुनते वर्षो गुजर गए लेकिन फोग मशीन का उपयोग नहीं हुआ। एल्डरमेंन प्रहलाद अग्रवाल कहते है कि वह वार्ड क्रमांक 5 में निवास करते है। उनका कहना है कि मच्छर रोकने में नगर प्रशासन पूरी तरह से विफल है। नाकामी से नगर में दिन प्रतिदिन बीमारियां बढ़ रही है। फोग मशीन अधिकारी और कर्मचारियों के लिए कमाई की मशीन सिद्ध हो रही है। पिछले 12 वर्षो के दरम्यान वार्ड 5 में सिर्फ 2 बार ही मशीन के दर्शन हुऐ हंै। वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद भावना रैकवार बताती है कि फोग मशीन निरंतर वार्ड में चलती रहें तो निश्चित ही मच्छरों पर रोक लगेगी। परिषद की बैठक में यह मुद्दा अनेकों बार रखा गया। लेकिन अधिकारी कर्मचारियों इसे गंभीरता से नहीं लेते। वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद लखन रैकवार कहते है कि वार्डवासी मच्छरों से खासे परेशान हैं। सफाई प्रभारी से वार्ड में फिनायल, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करने और फोग मशीन घुमाने की बात कही गई। हकीकत यही है कि कार्यालय में मशीन शोपीस बनी है। कागजों में कलम दौडाकर खाना पूर्ति की जा रही है।
इनका कहना है
फागिंग मशीन कब खरीदी गई, मुझे पता नहीं, अभी एक दिन मशीन चलवाई गई थी। खराब हो जाने से बंद रखी है। यहां मिस्त्री न होनें से मशीन सुधर नहीं पाई।
प्रदीप रिछारियाए मुख्य नगरपालिका अधिकारी बडामलहरा