छतरपुर. भगवां थाना क्षेत्र के पुतरीखेरा गांव में एक मानसिक रूप से कमजोर महिला ने अपनी १२ वर्षीय पुत्री की सोते समय उसके गले में कुल्हाड़ी से कई वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के दौरान बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को देख पास से सो रहे १० वर्षीय पुत्र ने घटना देखी और घर के बाहर जाकर लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत लिया और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार भगवां थाना क्षेत्र के घुवारा पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले पुतरीखेरा गांव में मुन्नालाल अहिरवार का परिवार रहता है। मुन्नालाल अहिरवार हरियाणा के पलवल क्षेत्र में मजदूरी करता है और घर में उसकी पत्नी ज्योति अहिरवार, पूजा अहिरवार (१२), १० वर्षीय पुत्र व महिला का ससुर सरंजुआ अहिरवार (५५) रहता था। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ होने परिजन उसकी देखरेख करते थे। बीती रात में करीब ८ बजे खाना खाने के बाद सभी सो रहे थी इसी दौरान करीब ८ बजे ज्योति अहिरवार ने कुल्हाड़ी से अपनी पुत्री पूजा के गले में ४-५ पर प्रहार कर दिया। पूजा के गर्दन पर कुल्हाड़ी से लगातार प्रहार होने बेटी चिल्ला भी नहीं पाई और सकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान पास में सो रहे १० वर्षीय पुत्र और पास के कमरे में सो रहे ससुर सरंजुआ अहिरवार ने घटना देख और घर के आहर जाकर लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया गया। साथ ही मौका मुआयना कर शव का पंचनामा तैयार किया गया। वहीं मंगलवार को सुबह मौके पर पहुंची एफएसएल, फिंगर प्रिंट टीम व अधिकारियों ने बारीकी से घटना स्थल की जांच की। पुलिस ने महिला पर हत्या की धाराओं पर मामला दर्ज किया है।
मां का चल रहा है इलाज
बताया जा रहा है कि हत्या आरोपी मां ज्योति अहिरवार लम्बे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जिसको इलाज छतरपुर सहित ग्वालियर में भी कराया गया। अभी भी महिला का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है पति हरियाणा के पलवल में रहकर मजदूरी करता है और घर में महिला का ख्याल रखने के लिए उसकी पुत्री व पुत्र और ससुर रहते थे। वहीं पुलिस द्वारा महिला को हिरासत में लेने के बाद उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराई जाएगी।