18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहजाद अली को मिली पथराव की सजा, 20 हजार वर्गफीट में बनी आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर, देखें PHOTOS

MP Chhatarpur Violence: इंटेलीजेंस सक्रिय हो गई है। शासन स्तर से भी पल-पल की जानकारी की जा रही है। सागर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी में भी सतर्कता बरती जा रही है।

3 min read
Google source verification
MP Chhatarpur Violence

MP Chhatarpur Violence: महाराष्ट्र में संत की टिप्पणी से आक्रोशित लोगों के कोतवाली में पथराव पर सरकार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। भीड़ का नेतृत्व करने वाले मुख्य आरोपी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व सदर शहजाद अली के बंगले पर गुरुवार को बुलडोजर चला दिया। 20 हजार वर्गफीट में बने बंगले की नपा से कोई अनुमति नहीं ली थी। प्रशासन ने इसे अवैध मान जमींदोज कर दिया।

मप्र में इंदौर में जीतू सोनी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। परिसर में रखी एसयूवी, तीन कार और दो पहिया वाहन, पांच साइकिल भी जेसीबी से नष्ट कर दी। प्रशासन ने घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर आठ और आरोपी चिह्नित किए हैं, जिनके अवैध निर्माण तोड़े जाने हैं।

संभाग में अलर्ट, इंटेलीजेंस सक्रिय प्रशासन की सख्ती के बाद दमोह में शुक्रवार को कुछ संगठनों की तरफ से इसी प्रकार थाने जाकर ज्ञापन देने जाने की सूचना पर बुंदेलखंड संभाग में अलर्ट कर दिया है। इंटेलीजेंस सक्रिय हो गई है। शासन स्तर से भी पल-पल की जानकारी की जा रही है। सागर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी में भी सतर्कता बरती जा रही है।

मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। किसी को कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।
-प्रमोद वर्मा, आइजी सागर

75 हिरासत में, 20 गिरफ्तार, आरोपियों का निकाला जुलूस

छतरपुर के नया मोहल्ला और सबनीगर मोहल्ले को बुधवार रात से दो हजार से ज्यादा फोर्स ने घेरकर सर्चिंग शुरू की। घरों में दबिश के बाद अब तक 75 लोगों को पकड़कर अलग-अलग थानों में ले जाया गया। आधे से ज्यादा छतरपुर में पुलिस बल गश्त कर रहा है। इंटेलीजेंस विभाग भी अलर्ट पर है।

मुख्य आरोपी शहजाद अली, पार्षद जावेद अली, आजाद अली, नाजिम चौधरी, अंजार राइन पुलिस के हाथ नहीं आए। तलाश में टीमें छापेमारी कर रही हैं। कोतवाली थाने में 150 लोगों पर बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, जानलेवा हमला, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान समेत 15 धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपियों का थाने से कोर्ट तक जुलूस निकाला गया।

टिप्पणी के बाद हुआ था बवाल

नासिक जिले के सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक प्रवचन के दौरान महंत रामगिरि महाराज ने एक समुदाय के धर्म के खिलाफ 15 अगस्त को कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में यह बयान दिया था। टिप्पणी के बाद मुंबई के बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन, मुंबई में पायधुनी पुलिस थाना में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर केस दर्ज किया गया है। रामगिरी महाराज महाराष्ट्र के सरला द्वीप के मठाधीश हैं।

कोतवाली पर पथराव मामले में कड़ा एक्शन, भीड़ का नेतृत्व कर रहे हाजी शहजाद के आलीशान घर पर चला बुलडोजर, VIDEO