
MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में टीआई सुसाइड केस में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस के द्वारा सोनू सिंह परमार और प्रेमिका आशी सिंह को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी आत्महत्या के बाद से दोनों फरार थे।
जांच में सामने आया है कि टीआई 25 वर्षीय आशी राजा से शादी करना चाहते थे। उन्होंने आशी को पुलिस लाइन के पास एक घर किराए से दिलाया था।
इधर, सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच ओरछा रोड स्थित थाने में चल रही है। पुलिस अबतक 10-15 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
बीते 6 मार्च को कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शहर के पेप्टेक टाउन स्थित आवास में सुसाइड किया था। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचक जांच शुरु कर दी थी।
घर में उस वक्त टीआई का केयरटेकर प्रदीप अहिरवार मौजूद था। उसने कोतवाली थाना पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसडीएम अखिल राठौर, डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन और सीएसपी अमन मिश्रा के साथ कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
Updated on:
10 Mar 2025 05:18 pm
Published on:
10 Mar 2025 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
