new mineral found: बुंदेलखंड में नए खनिज के भण्डारण का पता चला है। इसके खनन के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है। इससे रोजगार, उर्वरक और उद्योगों में बड़ा बदलाव आएगा। (MP News)
MP News: अपना बुंदेलखंड अब और समृद्ध होगा। छतरपुर की बकस्वाहा तहसील का सूरजपुरा फास्फोराइट (Phosphorite or Phosphate Rock) उगलेगा। यहां इस खनिज के विशाल भंडार में खनन की केंद्रीय मंत्रालय ने लीज स्वीकृत कर दी है। सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी 3 साल में खनन प्रक्रिया शुरू करेगी। (new mineral found)
फास्फोराइट से जहां कृषि पशु आहार, डिटर्जेंट, रसायनों, सिरेमिक, डाई, उवर्रक, प्लास्टिक और अन्य उत्पाद बनेंगे। वहीं, बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण में सूरजपुरा व इससे सटे पल्दा, सगौरिया, गरदौनियां में 1070 हेक्टेयर और इसी से लगे सागर जिले में 320 हेक्टेयर में फास्फोराइट के उच्च गुणवत्ता वाले भंडार मिले थे। अब केंद्र ने खनन की मंजूरी दी। (new mineral found)
खनन कंपनी औपचारिक अनुमति लेगी। फिर विस्तृत खनन योजना बनाएंगे। इसमें तकनीकी चरण, नियुक्ति, अपशिष्ट प्रबंधन, परिवहन और सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। खनिज के डिप्टी डायरेक्टर अमित मिश्रा ने बताया, फास्फोराइट अवसादी चट्टान है। यह इसका प्रमुख स्रोत है।(new mineral found)