
MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। जहां छतरपुर में 20 लाख रुपए की लागत से तैयार की गई सड़क में एक हफ्ते के अंदर की दरारें आ गई हैं। जिसको लेकर कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। दरअसल, सीसी रोड में सीमेंट कम होने के कारण गिट्टी बाहर निकल आई है।
दरअसल, वार्ड 23 की शंकर नगर कॉलोनी में पिछले कई दिनों से नई सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। जिसे बनाने में प्रशासन को लगभग 20 लाख रुपए का खर्च आया था। ये सड़क गॉड बाबा चौराहे से एसवीएन स्कूल तक बनाई गई, लेकिन एक हफ्ते में ही सड़क की स्थिति खराब हो गई। जिसमें ठेकेदार और इंजीनियर की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
इधर मामला सामने आते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जांच के आदेश दे दिए है। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं नगरपालिक के इंजीनियर अंकित अरजरिया ने बताया कि इसमें पड़ी दरारें पिन होल की हैं। इसे जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।
Published on:
12 Apr 2025 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
