20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: तलवार लेकर स्कूल पहुंचा युवक, बोला- ‘मैं लड़कियों से साथ पढूंगा’

MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के सिमरिया स्थित सरकारी स्कूल में एक युवक तलवार लेकर पहुंच गया। जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
chhatarpur crime

MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी स्कूल के अंदर घुसकर एक युवक ने नशे की हालत में तलवार लहराकर छात्राओं के साथ पढ़ाई करने की डिमांड कर दी। इसके बाद जब स्कूल प्रबंधन युवक को छात्राओं के साथ बैठने से मना कर दिया तो वह फिर से तलवार लहराते हुए स्कूल पहुंच गया। इस दौरान स्कूल में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला भगवा थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल सिमरिया का बताया जा रहा है। जहां नशे की हालत में युवक पहुंच गया। उसके छात्राओं के साथ पढ़ाई करने की डिमांड कर दी। उसने उस वक्त बनियान पहन रखी थी।

तलवार लेकर पहुंच गया स्कूल


जब प्रभारी प्राचार्य महेश कुमार जैन ने युवक को समझाने की कोशिश की तो वह स्कूल में पढ़ाई करने की बात पर अड़ गया। इसके बाद स्कूल के टीचरों ने बड़ी मुश्किल से उसे स्कूल से रवाना किया। वह कुछ देर के लिए वहां से चला गया। फिर कुछ देर बाद घर से तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया। जैसे ही युवक ने स्कूल में तलवार लहराई। वहां तुरंत ही हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन स्कूल पहुंच गए और नशे में धुत युवक को वहां से भगाया।

थाने में दर्ज हुआ मामला

इस पूरे मामले पर एसपी आगम जैन ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। स्कूल प्रशासन ने बताया है कि वह पहले भी दो बार स्कूल में ऐसे ही हंगामा मचा चुका है।