छतरपुर. सीबीएसई बोर्ड ने 12 वी व 10वीं के नतीजे घोषित किए हैं। 12 वीं में महर्षि स्कूल और 10 वीं में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र ने टॉप किया है। 12वीं में महर्षि स्कूल के मुबीन अहमद ने 95 प्रतिशत अंको के साथ जिले में पहला स्थान पाया है। वहीं दसवीं में के न्द्रीय विद्यालय की छात्रा शिहान खान ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया है।
महर्षि स्कूल के साइंस स्ट्रीम से मुबीन अहमद खान 95 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की वेदिका त्रिपाठी 94.6 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे स्थान एवं आर्या सक्सेना ने 93.8 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं पल्लवी पिपरसानियां ने 93 प्रतिशत, खुशबू शाक्यवार ने 92.6 प्रतिशत, कृतिका गुप्ता 92.2 प्रतिशत, खुशी कुशवाहा ने 90.4 प्रतिशत एवं विदित त्रिपाठी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
10 वीं के परीक्षा परिणामो में महर्षि विद्या मंदिर के अभय गुप्ता ने 96.2 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, अनामिका पाठक ने 94.4 प्रतिशत के साथ दूसरा एवं स्नेहा गुप्ता ने 94.2 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्नेहा गुप्ता, संभावी बुंदेला एवं अनुष्का सुहाने ने सोशल साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। वहीं,
12वीं में 42 छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। खुशबू शाक्यवार ने बायोलॉजी में 99 नंबर प्राप्त कि ए, वही 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 42 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं, 10वीं में 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 49 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच एवं 66 विद्यार्थियों ने 70 से 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय प्राचार्य सी के शर्मा ने 12 वीं के परीक्षा परिणाम पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना से उबरने के बाद बच्चो का पहला इम्तिहान था जोकि सराहनीय रहा। जिसकी सफलता का श्रेय टीचर्स की विद्यार्थियों के प्रति समर्पण एवं विद्यार्थियों की मेहनत को जाता है
केन्द्रीय विद्यालय ने दसवीं में पाया दूसरा स्थान
केंद्रीय विद्यालय छतरपुर के प्राचार्य मो.सलीम सिद्दीकी ने बताया कि विद्यालय के कुल 90 विद्यार्थी कक्षा-10 की परीक्षा में बैठे एवं सभी उत्तीर्ण घोषित किए गए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। दसवीं में शिहान खान ने 600 में से 581 अंक प्राप्त कर 96.8 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वर्णिम साहू ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे एवं साक्षी परमार तथा मुस्तफा रज़ा ने 94.8 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कुल 10 छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण रहे। जबकि 77 छात्र प्रथम श्रेणी प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, कक्षा 12वीं में विद्यालय में कुल 75 छात्र सम्मिलित हुए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 85.3 प्रतिशत रहा। वाणिज्य संकाय में कुल 37 छात्रों में से ख़ुशी खरे ने 92.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, राघवेन्द्र पाण्डेय ने 87.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा एवं अंशिका गुप्ता ने 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। 7 कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में 38 छात्रों में से रक्षा अग्रवाल ने 500 में से 427 अंक प्राप्त कर 85.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। रौशनी कुमारी ने 82.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे एवं आयुष पाण्डेय ने 81.8 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कुल 53 छात्र प्रथम श्रेणी प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं।
फोटो- सीएचपी१२०५२३-80- मुबीन अहमद, 12वीं में फस्र्ट
सीएचपी१२०५२३-8१-वेदिका त्रिपाठी, 12वीं में सेकंड
सीएचपी१२०५२३-82- आर्या सक्सेना, 12वीं में थर्ड
सीएचपी१२०५२३-83- शिहान खान, 10वीं में फस्र्ट
सीएचपी१२०५२३-84- स्वर्णिम साहू, 10वीं में सेकंड
सीएचपी१२०५२३-85- स्नेहा गुप्ता, 10 वीं में थर्ड