15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर में बनेगा मल्टी सुविधाओं से लैस अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

महोबा रोड पर जमीन चयनित, डीपीआर के लिए टैंडर भी निकला

3 min read
Google source verification
छतरपुर में बनेगा मल्टी सुविधाओं से लैस अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

File Photo

छतरपुर. ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे छतरपुर के लिए अच्छी खबर है। छतरपुर का बस स्टैंड अब शहर से बाहर महोबा रोड पर होगा। इसके लिए जमीन भी फाइनल कर ली गई हैं। साथ ही डीपीआर के लिए टैंडर भी तैयार कर लिया गया हैं। इस खबर के साथ ही पन्ना रोड पर चल रही आइएसबीटी की तैयारियों पर विराम लग गया हैं।

शहर की बढ़ती आबादी,ट्रैफिक और बसों की संख्या को देखते हुए नगरपालिका ने अंतरराज्जीय बस टर्मिनल बनाने की योजना तैयार की है। इसके लिए जमीन भी फाइनल कर ली गई हैं। विभागों से एनओसी भी प्राप्त कर लीं गईं हैं। जबकि डीपीआर तैयार करने टैंडर भी हो चुका है। अब जमीन को लेकर कलेक्टर की अनुमति मिलते ही डीपीआर तैयार किया जाएगा। नगरपालिका का आइएसबीटी का काम इसी साल में शुरू कराने का लक्ष्य है।

पांच एकड़ जमीन में बनेगा बस टर्मिनल
महोबा रोड पर अंतरराज्जीय बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सेंट्रल स्कूल के पीछे सौरा में स्थित शासकीय जमीन का चयन किया गया है। राजस्व की खसरा क्रमांक 449 की 5.07 हेक्टेयर जमीन आइएसबीटी के लिए आरिक्षत की गई है। जमीन के चयनित होने के बाद नगरपालिका ने वन विभाग, ग्राम व शहरी निवेश उद्योग विभाग, पीडब्ल्यूडी व स्वयं के विभाग से भी एनओसी प्राप्त कर ली हैं। अब कलेक्टर के जगह आवंटन के लिए फाइल भेजी गई हैं। आवंटित होते ही डीपीआर तैयार किया जाएगा।
रास्ता को लेकर अब भी पेंच, वन विभाग की हैं जमीन
राजस्व की जमीन बस टर्मिनल के लिए चयनित कर ली गई हैं, लेकिन मुख्य रोड से जोडऩे वाले रास्तों को लेकर अब भी पेंच फंसा हुआ हैं। महोबा रोड से जोडऩे के लिए बीच में वन विभाग की जमीन है। इसके लिए अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका हैं। जिस जमीन से रास्ता निकाला जा सकता हैं, वहां हर्बल गॉर्डन फेंसिंग वन विभाग की हैं। इस रास्ते को पाने के लिए भी नगरपालिका ने वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने की बात की हैं। बस स्टैंड मेन रोड से करीब 500 मीटर अंदर होगा।
करीब 40 करोड़ होंगे खर्च, व्यवस्थाएं भी रहेंगी भरपूर
आइएसबीटी के निर्माण में करीब 40 करोड़ रुपए का खर्चा का अनुमान लगाया गया हैं। जबकि इसमें व्यवस्थाओं का खास ख्याल रखा जाएगा। करीब 400 बसों के एक साथ यहां खड़े होने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा यात्रियों की सुविधाएं के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रेस्टारेंट, वेटिंग एरिया, पार्किंग जोन भी बनाए जाएंगे। टिकट काउंटर और अलग-अलग क्षेत्रों की बसों के लिए एरिया तैयार कराए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सभी सुविधाओं से लैय आइएसबीटी होगा।
अभी है यह समस्या
अभी शहर का मुख्य बस स्टैंड शहर के बीचों-बीच हैं। जहां अलग-अलग राज्यों और स्थानीय मिलाकर करीब 500 बसों का रोजाना आवागमन होता हैं। यह बसें फिलहाल एकमात्र रूट नेशनल हाइवे से होकर गुजरती हैं। शहर के बीच से ही हाइवे होने के कारण दिन भर ट्रैफिक की समस्या बनी रहती हैं। नया बस टर्मिनल बनने के बाद आधी बसें बायपास के आधे हिस्से से बाहर के बाहर की निकल जाएंगी। जबकि सागर, भोपाल, इंदौर की बसें फिलहाल इसी रूट से निकलेंगी। इसके लिए सागर-कवरई के डीपीआर का इंजतार किया जा रहा हैं। आने वाले कुछ वर्षों तक शहर को इसी तरह गंभीर ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ सकता हैं।
वर्जन
जमीन का चयन करने के बाद सभी विभागों से एनओसी प्राप्त की जा चुकी हैं। कलेक्टर द्वारा जमीन आवंटित करते ही टैंडर की प्रक्रिया होगी।
अरुण पटैरिया, सीएमओ नगरपालिका
पन्ना रोड पर कभी बस स्टैंड प्रस्तावित नहीं हैं। अभी मांग उठाई गई थी। जिस पर स्वीकृति मिलते ही जमीन की चयन कर लिया गया हैं। डीपीआर के लिए टैंडर हो चुका हैं। अब कुछ और प्रक्रियाएं पूरी होते ही काम का टैंडर भी जारी होगा। जल्द से जल्द काम कराने का हमारा लक्ष्य रहेगा।
आलोक चतुर्वेदी, विधायक छतरपुर