
मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- वार्ड के नाला समेत कई जगह हो रहा कचरा एकत्र
मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- वार्ड क्रमांक 31
छतरपुर. नगर पालिका छतरपुर के वार्ड क्रमांक ३१ में साफ-सफाई के अभाव के चलते पनप रहे मच्छरों से रहवासी परेशान हैं। इस वार्ड में आधा दर्जन डेंगू के मरीज सामने आने और एक मरीज की मौत के बाद लोग सफाई को लेकर नगर पालिका और पार्षद से कह रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी वार्ड में सफाई नहीं हो पा रही है। डेंगू के मामले सामने आने के बाद भी कुछ स्थानों में सफाई करने और दवाई का छिड़काव के बाद यहां पर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में वार्र्ड के कई स्थानों में कचरे के ढेर, कचरे से बजबजा रहे नाले और नालियों में बडी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं। लोगों को कहना है कि यहां पर शाम होते ही मच्छरों के कारण लोग बाहर नहीं बैठ पा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा ध्या नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही वार्ड में कई स्थानों में पानी नहीं आने, नालियां टूटी होने और जर्जर सड़क से भी रहवासी परेशान हैं।
इनका कहना है
इस वार्ड में सफाई के नाम पर त्योहारों में केवल कुछ स्थानों में ही सफाई की जाती है। सड़क व नाली में सफाई करने के बाद फिर कई महीनों तक ध्यान नहीं दिया जाता है।
रत्तो बंशकार, वार्डवासी
वार्ड में डेंगू का प्रकोप चल रहा है, इसके चलते एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी सफाई और स्वच्छता को लेकर नगर पालिका ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा वार्ड के लोग भुगत रहे हैं।
महेश बंशकार, वार्डवासी
वार्ड में अभीतक मात्र एक बार कुछ स्थानों में दवाओं का छिड़काव किया गया है। मच्छरों की संख्या अब भी कम नहीं हुई है। ऐसे में लोगों परेशान है और शाम को घरों से बाहर नहीं बैठ पा रहे हैं।
विजय कुमार, वार्डवासी
वार्ड में दर्जनों स्थानों में कचरे के ढ़ेर लगे हैं और नाला में भी कचरा फें का जा रहा है, नगर पालिका द्वारा वार्ड के विभिन्न स्थानों में कचरा दान रखवाने की जरूरत है।
कोमलचंद पिपरिया, वार्डवासी
बोले पार्षद
वार्ड में हम खुद खडे होकर सफाई कार्य करा रहे हैं और दवाओं का छिड़काव भी नियमानुसार कराया जा रहा है। इसके साथ ही वार्ड में पाइप लाइन में पानी पहुंचने, नाली सुधार व सामुदायिक भवन के लिए प्रस्ताव भेजा है। जिसका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
दीपेंद्र असाटी, पार्षद, वार्ड क्रमांक- ३१
Published on:
09 Oct 2022 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
