5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाग-नागिन ने 28 बार डसा, सांप का टैटू बनवाने के बाद बची जान

पेड़ के पास पत्थर उठाने से शुरू हुई कहानी, नाग-नागिन के जोड़े ने एक साल में 28 बार डसा

2 min read
Google source verification
patrika_mp_chhatarpur_nag_nagin.jpg

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवक के पीछे काले नाग-नागिन का जोड़ा पड़ा है। इस जोड़े ने अभी तक युवक को कुल 28 बार डसा है। हर बार युवक की जान बड़ी मुश्किल से बची है।

युवके से साथ ही परिवार के लोगों का भी यही कहना है कि हर बार नाग या नागिन के काटने के बाद मुश्किल से अपने बेटे की जान बचा पाए हैं। आखिरकार किसी ने बताया कि नाग-नागिन के कहर से बचने के लिए युवक ने अपने सीने पर एक नाग का टैटू बनवा दो तो परिजनों ने युवक के सीने पर सांप भी गुदवा दिया है।

इस मामले की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। परिवार के साथ ही गांव के लोग भी यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर नाग-नागिन का जोड़ा युवक के पीछे क्यों पड़ा है। सांपों के लिए बने धार्मिक स्थलों पर जब परिवार के लोग दिनेश को लेकर पहुंचे तो उनको शरीर पर सांप का टैटू बनवाने की बोला गया। टेटू बनवाने के बाद अब युवक को राहत मिल गई है। अब पिछले कुछ दिनों से उसे किसी सांप ने नहीं काटा है।

बताया जा रहा है कि छतरपुर जिले के चंदला नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले 21 साल के दिनेश नामदेव के साथ यह घटना घट रही थी। पिछले एक साल में उसका पूरा जीवन ही बदल गया। दिनेश के मुताबिक उसने एक दिन खेलते समय बरगद के नीचे से कुछ पत्थर उठा लिए। इसके बाद उसने देखा कि नाग-नागिन का जोड़ा उसके पीछे आ रहे है।

डर के मारे दिनेश घर भाग गया लेकिन घर के पास पहुंचा तो एक काले सांप ने डस लिया। परिजनों ने तुरंत ही दिनेश को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे और इलाज के बाद उसकी जान बच गई। अब दिनेश दावा कर रहा है कि नाग-नागिन के जोड़े ने उसे अब तक 28 बार डस लिया है। सांप उसे घर से लेकर जंगल तक हर कहीं डस लेता है।

सांप अचानक तेजी से आता है और डसकर चला चला जाता है। परिजनों ने एक बार सांप को पकड़ भी लिया पर डसने का सिलसिला जारी रहा। हालांकि टेटू बनवाने के बाद दिनेश को अब सांप ने डसना तो बंद कर दिया पर उसे अब भी वह नाग-नागिन का जोड़ा दिखाई देता है।